scriptजॉर्डन हत्याकांड में वांछित संपत नेहरा व जगतपाल को लाई पुलिस, अंकित भादू सहित अन्य अभी फरार | jordan murder case update hindi news | Patrika News

जॉर्डन हत्याकांड में वांछित संपत नेहरा व जगतपाल को लाई पुलिस, अंकित भादू सहित अन्य अभी फरार

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 19, 2018 08:04:48 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

jordan murder case
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना इलाके में 22 मई को मेटालिका जिम में जॉर्डन पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर हत्या करने के मामले में वांछित संपत नेहरा व जगतपाल को पुलिस ने बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर चूरू जेल से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच शाम को यहां लाया गया। जिनको गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा और उनकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी। वहीं पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अंकित भादू सहित अन्य की तलाश में जुटी हुई है।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड मामले में लॉरेंस गैंग के संपत नेहरा व आनंदपाल गैंग के जगतपाल को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। इनसे पहले इस प्रकरण में सात जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। गुरुवार को संपत व जगतपाल को अदालत में पेश किया जाएगा।
जहां से संपत को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और जगतपाल की शिनाख्त परेड कराई जाएगी। इनको लाने के लिए यहां से पुलिस वाहन भेजा गया था, जो कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को श्रीगंगानगर लेकर आया है।
एक दर्जन कमांडों की निगरानी में लाए गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों हार्डकोर अपराधी होने व गैंग से जुड़ होने के कारण दोनों को कड़ी सुरक्षा में पुलिस बस में चूरू से श्रीगंगानगर लाया गया। इसके लिए यहां से जवाहरनगर थाने में तैनात सबइंस्पेक्टर विक्रम तिवाड़ी व ईआरटी के छह व क्यूआरटी के छह कमांडों के साथ भेजा गया था। यह कमांडो आधुनिक हथियारों लैसे थे और हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित हैं। इनके साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया था। जो दोपहर को वहां से दोनों आरोपियों को लेकर रवाना हुए और शाम करीब साढ़े छह बजे यहां पहुंचे।
थाना प्रभारी कौशिक ने बताया कि दोनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलों में हत्या, लूट, डकैती, फायरिंग आदि के कई-कई मामले चल रहे हैं।

संपत को एसटीएफ व जगतपाल को श्रीगंगानगर पुलिस ने पकड़ा था
जॉर्डन हत्याकांड मामले में हनुमानगढ़ में हुई पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के एडीजीपी स्तर व एसओजी अधिकारियों की बैठक में गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए वार्ता हुई थी, जिसमें तीनों राज्यों के सौ से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया था। इसका यह असर हुआ कि लॉरेंस गैंग के शूटर संपत नेहरा को हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम ने हैदराबाद में एक मकान से दबोच लिया था। जिससे कई दिन पूछताछ चली। इसके बाद उसको चूरू पुलिस ले आई थी। इसी तरह बदमाशों की तलाश में कोतवाली के सबइंस्पेक्टर सुरेश कस्वां के नेतृत्व में टीम भेजी हुई थी। जिसने सूचना मिलने पर चूरू के सहवा में दबिश देकर जगतपाल को उसके साथियों के साथ डकैती का षड्यंत्र रचते हुए गिरफ्तार किया था।
जिनको चूरू पुलिस के सौंप दिया गया था।
फरार आरोपियों की तलाश में छापे
पुलिस की ओर से घटना के बाद से ही लॉरेंस गैंग के शूटर अंकित भादू, प्रवीण सहित अन्य आरोपियों की तलाश में कमांडों के साथ पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों सादुलशहर में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर अंकित भादू फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने छापे मारने वाली टीम में कमांडो को शामिल किया है, जिनका निशाना कभी चूकता नहीं है।
पंजाब सीमा पर चल रहा है सर्च अभियान
गैंगस्टरों की तलाश में पुलिस का पंजाब सीमा पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लालगढ़ जाटान, सादुलशहर व हिन्दुमलकोट थाना एरिया में स्थानीय पुलिस के साथ कमांडो टीमें भी लगी हुई है। जो बदमाशों की ओर से फायरिंग किए जाने की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो