scriptराजस्थान में यहां होंगे 505 करोड़ रुपये के ऋण माफ, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर | Kisan Karz Mafi in Sri Ganganagar, Rajasthan, Farm Loan Waiver | Patrika News

राजस्थान में यहां होंगे 505 करोड़ रुपये के ऋण माफ, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 08, 2019 09:30:05 pm

Submitted by:

dinesh

ऋणी किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र सौंपे तथा कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पूर्व किसानों के दो लाख रुपये तक के ऋण माफ करने का वायदा किया था…

Farmers
श्रीगंगानगर/सादुलशहर।

राजस्थान किसान कर्जमाफी योजना 2019 के तहत सादुलशहर क्षेत्र का प्रथम शिविर शुक्रवार को गांव करड़वाला में ग्राम सेवा सहकारी समिति में जीकेएसबी के प्रबंधक निदेशक दीपक कुक्कड़ की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जगदीशचन्द्र जांगिड़, विशिष्ट अतिथि एसडीएम यशपाल आहुजा, तहसीलदार कविता गोदारा, सीओ ग्रामीण राहुल यादव, किसान नेता सुखदेव सिंह ढि़ल्लों, पूर्व सरपंच प्रमेन्द्र खीचड़, ऋण पर्यवेक्षक भगत सिंह गिल, व्यवस्थापक मंगतराम व रामभगत शर्मा थे। दीपक कुक्कड़ ने राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में किसानों के 505 करोड़ रुपये के ऋण माफ किए जाएंगे। विधायक जगदीशचन्द्र जांगिड़ ने ऋणी किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र सौंपे तथा कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पूर्व किसानों के दो लाख रुपये तक के ऋण माफ करने का वायदा किया था। जिसे सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाए।
व्यवस्थापक मंगतराम ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के 317 किसानों के डेढ़ करोड़ रुपये के ऋण माफ किए गए हैं। शुक्रवार को 95 किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर किसान नेता बबनदीप सिंह ढि़ल्लों, सुरेन्द्र सिंह बराड़ जीकेएसबी के व्यवस्थापक राजेश नागपाल, समाजसेवी प्रेम लेघा, राकेश मोंगा आदि ने भी अपने विचार रखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो