scriptलेबर रूम व ऑटी का किया निरीक्षण, ऑयल हीटर का अभाव | Labor room and ot inspected, lack of oil heater | Patrika News

लेबर रूम व ऑटी का किया निरीक्षण, ऑयल हीटर का अभाव

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 13, 2022 02:45:55 am

Submitted by:

sadhu singh

सूरतगढ (श्रीगंगानगर). राज्य एवं परिवार कल्याण संस्था जयपुर की ओर से संचालित नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेबर रूम व ऑपरेशन थियेटरका औचक निरीक्षण किया।

लेबर रूम व ऑटी का किया निरीक्षण, ऑयल हीटर का अभाव

लेबर रूम व ऑटी का किया निरीक्षण, ऑयल हीटर का अभाव

सूरतगढ (श्रीगंगानगर). राज्य एवं परिवार कल्याण संस्था जयपुर की ओर से संचालित नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेबर रूम व ऑपरेशन थियेटरका औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां नर्सिंग कर्मियों की कमी व ऑयल हीटर का अभाव पाया गया। टीम नेे इस संबंधित चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य एवं परिवार कल्याण संस्था जयपुर से डॉ. हेमलता व नर्सिंंग ट््यूूटर बलवीर सिंह भांभू की टीम बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम व ऑटी में नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने एनबीएसयू का जायजा लेते हुए चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हनुमान गर्ग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति सारस्वत, वरिष्ठ नर्सिंग कर्मी किरणा आदि मौजूद रहीं। टीम सदस्य नर्सिंग ट्यूटर बलवीर सिंह भांभू ने बताया कि निरीक्षण में नर्सिंग कर्मियों की कमी व ऑयल हीटर की ही कमी सामने आई जबकि अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।
उन्होंने बताया कि यह टीम नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उपकरणों की जांच करने श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर है। टीम ने जिले के चूनावढ़, पदमपुर व गजसिंहपुर के सरकारी चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। वहां भी मिली कमियों से रिपोर्ट के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। यह तय जाएगा कि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी चिकित्सालयों में नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिशुओं की सुरक्षा और उचित उपचार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो