धानमंडी निर्माण की मांग पर धानक तोला मजदूर यूनियन ने रखा कामकाज बंद
गजसिंहपुर.
कस्बे में धान मंडी निर्माण की मांग के संबंध में धानक तोला मजदूर यूनियन ने सोमवार को मंडी का कामकाज बंद रखा। यूनियन के प्रधान कश्मीरी लाल ने बताया कि गजसिंहपुर में धान मंडी नहीं होने के कारण गर्मी में मजदूरों को खुले आकाश के नीचे काम करना पड़ता है। भीषण गर्मी में मजदूरों का हाल बेहाल रहता है।
उन्होंने बताया कि नई धान मंडी यार्ड की मांग के संबंध मे मजदूर हड़ताल कर रहें हैं। हड़ताल के कारण धान मंडी में कोई भी कार्य नहीं हो रहा और पूरा बाजार बंद रहा। इससे कस्बे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षण संस्थाओं को बंद से मुक्त रखा गया। बंद को सफल बनाने के लिए धानक यूनियन प्रधान कश्मीरी लाल, अमर सिंह, प्रकाश धानक, मजदूर नेता यादविंदर सिंह भोला, समाजसेवी राजकुमार गिरधर के नेतृत्व में श्रमिकों की टोलियां पूरा दिन बाजार में घूमती नजर आई।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज