माल गोदाम के लिए भूमि आवाप्ति का काम अटका
- 17 करोड़ रुपये के बजट का नहीं हो पा रहा उपयोग

श्रीगंगानगर।
निकटवर्ती गांव बनवाली रेलवे स्टेशन पर नए मालगोदाम के निर्माण का मामला लगभग ढाई साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाया है। प्रस्तावित माल गोदाम के लिए रेल प्रशासन 5 करोड़ रुपये का बजट पहले ही मंजूर कर चुका है मगर रेलवे भूमि के साथ कुछ और भूमि की जमीन आवाप्ति न होने के कारण पूरा प्रोजेक्ट अधर में लटका है। रेल प्रशासन भूमि आवाप्ति के लिए जिला प्रशासन से मदद मांग रहा है। छह माह से रेल प्रशासन का आग्रह धूल फांक रहा है।
रेलवे बोर्ड ने आजाद टाकीज के निकट माल गोदाम की भूमि पर नया प्लेटफार्म बनाने का फैसला किया है। इस नए प्लेटफार्म के बनने से जहां यात्रियों को सहूलियत होगी, वहीं श्रीगंगानगर में भी रेल सेवाओं के विस्तार में मदद मिलेगी। रेल प्रशासन ने नए प्लेटफार्म के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की मंजूरी हाल ही में मंजूर की है। रेलवे स्टेशन के उत्तरी हिस्से में तीसरे नए प्लेटफार्म के साथ एक टिकट काउंटर भी बनाया जाएगा। इस योजना के सिरे चढ़ते ही श्रीगंगानगर में रेलवे स्टेशन के लिए सैकिण्ड एंट्री गेट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
मगर यह योजना तभी सिरे चढ़ेगी, जब वर्तमान माल गोदाम बनवाली में शि?ट हो जाएगा। रेलवे के सहायक अभियंता अवधेश कुमार बताते हैं कि बनवाली में रेलवे लाइन के साथ-साथ कुछ और भूमि की जरूरत है। भूमि आवाप्ति के लिए जिला कलेक्टर को 6 माह पूर्व प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। मगर जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई साकारात्मक जवाब नहीं मिला है। पुरानी धानमंडी के नजदीक माल गोदाम के एक हिस्से को पहले ही बंद कर वहां रेलवे मैटीनेंस यार्ड बनाया जा चुका है। आजाद टाकीज के निकट रेल फाटक को बंद करने से नए प्लेट फार्म के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है। मगर बनवाली में नया माल गोदाम न बनने से 17 करोड़ रुपये के बजट का अब तक उपयोग नहीं हो रहा।a
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज