scriptराजकीय महाविद्यालयों में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई | last date for fees deposit in government college extended | Patrika News

राजकीय महाविद्यालयों में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 30, 2018 09:26:03 pm

Submitted by:

vikas meel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

demo pic

demo pic

कल तक हो सकेगा दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा

श्रीगंगानगर.

राजकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब राजकीय महाविद्यालयों में एक अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन तथा शुल्क जमा हो सकेगा। पूर्व में दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि तीन जुलाई तथा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि इकतीस जुलाई तक थी।

टिन शेड गिरने के मामले में आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज, सचिव निलंबित

चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रदीप मोदी ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब मूल प्रमाण पत्रों की जांच एक अगस्त शाम पांच बजे तक होगी। इसी दिन ई मित्रा पर शुल्क जमा करवाने की भी अंतिम तिथि रहेगी।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन नहीं बने, वर्षा का इंतजार

प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन और शिक्षण कार्य प्रारम्भ अब दो अगस्त को होगा। श्रेणीवार रिक्त सीट भरने के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र भरना शुरू होने की तिथि अब दो अगस्त, कैटेगरी रिक्त सीट भरने के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि आठ अगस्त, नवीन प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि नौ अगस्त दोपहर दो बजे तक, आवश्यकता अनुसार अंतरिम प्रवेश अथवा प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन नौ अगस्त तक तथा अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच और ई मित्रा पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि तेरह अगस्त रहेगी।

अभय कमांड योजना : तैयारी पूरी, जल्द लगेंगे हर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे

डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरएस राजावत ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है। अब एक अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन हो सकेगा तथा इसी दिन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि भी रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो