गर्मी के कारण फसलों पर व्यापक असर पड़ रहा है। हर साल इन दिनों में लोकल टमाटर सस्ता होता है लेकिन इस बार सीमित आवक होने के कारण दाम बढ़ रहे है।
सब्जियों के दाम रोजाना अपडेट किए जा रहे हैं। इधर, दुकानदार गौरीशंकर बतरा के अनुसार आलू लोकल बंद होने के कारण यूपी के आगरा से सप्लाई हो रहा हैं।
लोकल आलू से दाम अधिकतम आठ रुपए किलोग्राम थे लेकिन यूपी आलू के कारण थोक में 13 से 14 रुपए दाम प्रतिकिलोग्राम हो गए है। फुटकर में आलू बीस रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकने लगा हैं।
सब्जियों के दाम रोजाना अपडेट किए जा रहे हैं। इधर, दुकानदार गौरीशंकर बतरा के अनुसार आलू लोकल बंद होने के कारण यूपी के आगरा से सप्लाई हो रहा हैं।
लोकल आलू से दाम अधिकतम आठ रुपए किलोग्राम थे लेकिन यूपी आलू के कारण थोक में 13 से 14 रुपए दाम प्रतिकिलोग्राम हो गए है। फुटकर में आलू बीस रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकने लगा हैं।
ऐसे रहने लगे सब्जियों के दाम
सब्जी थोक दाम रिटेल दाम
नींबू 80 से 85 रुपए 100 से 120 रुपए
आलू 14 रुपए 20 रुपए
टमाटर 23 रुपए 30 रुपए
शिमलामिर्च 30 रुपए 40 रुपए
हरी मिर्च 40 रुपए 50 रुपए
प्याज 12 रुपए 20 रुपए
खीरा चाइनीज 20 रुपए 30 रुपए
बैंगन 15 रुपए 20 रुपए
अदरक 50 रुपए 80 रुपए
पेठा 6 रुपए 10 रुपए
घीया 10 रुपए 15 रुपए
टिण्डा 24 रुपए 30 रुपए
भिंडी 22 रुपए 30 रुपए
तोरी 15 रुपए 20 रुपए
लहसून 60 रुपए 80 रुपए
बैंगन 25 रुपए 40 रुपए
हरा धनिया 15 रुपए 20 रुपए
करेला 24 रुपए 40 रुपए
गाजर चाइनीज 30 रुपए 40 रुपए
गोभी 60 रुपए 80 रुपए
सब्जी थोक दाम रिटेल दाम
नींबू 80 से 85 रुपए 100 से 120 रुपए
आलू 14 रुपए 20 रुपए
टमाटर 23 रुपए 30 रुपए
शिमलामिर्च 30 रुपए 40 रुपए
हरी मिर्च 40 रुपए 50 रुपए
प्याज 12 रुपए 20 रुपए
खीरा चाइनीज 20 रुपए 30 रुपए
बैंगन 15 रुपए 20 रुपए
अदरक 50 रुपए 80 रुपए
पेठा 6 रुपए 10 रुपए
घीया 10 रुपए 15 रुपए
टिण्डा 24 रुपए 30 रुपए
भिंडी 22 रुपए 30 रुपए
तोरी 15 रुपए 20 रुपए
लहसून 60 रुपए 80 रुपए
बैंगन 25 रुपए 40 रुपए
हरा धनिया 15 रुपए 20 रुपए
करेला 24 रुपए 40 रुपए
गाजर चाइनीज 30 रुपए 40 रुपए
गोभी 60 रुपए 80 रुपए