scriptनांदेड और जम्मूतवी में अगले सप्ताह लगेंगे एलएचबी कोच | lhb coaches will be added in nanded and jammu tawi in next week | Patrika News
श्री गंगानगर

नांदेड और जम्मूतवी में अगले सप्ताह लगेंगे एलएचबी कोच

-यात्रियों के लिए आरामदायक, दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित रहेंगे यात्री

श्री गंगानगरApr 27, 2018 / 10:00 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

-यात्रियों के लिए आरामदायक, दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित रहेंगे यात्री

श्रीगंगानगर.

श्रीगंगानगर और नांदेड़ के बीच चलने वाली त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन में मंगलवार से एलएचबी कोच लगेंगे। इसी तरह श्रीगंगानगर से जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी 2 मई से एलएचबी कोच लगने आरंभ हो जाएंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभय शर्मा ने ‘पत्रिका’ को बताया कि एलएचबी कोच लगने से नांदेड़ और जम्मू जाने वाली यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। आधुनिक किस्म के एलएचबी कोच में ज्यादा जगह होने के साथ-साथ ये आराम दायक भी होंगे। दुर्घटना होने की स्थिति में भी एलएचबी कोच में यात्री सुरक्षित रहते हैं। एलएचबी कोच की लागत अधिक होती है और इसका साइज बड़ा होता है। इन कोच का सस्पेंशन पावर भी अधिक है, जिससे रफ्तार पकडऩे पर भी डिब्बों में कंपन कम होता है।

वॉल्टेज की कमी से मिलेगा छुटकारा, सुचारू रूप से मिलेगी बिजली

अब लगाए जाएंगे 18 कोच
शर्मा ने बताया कि एक मई को श्रीगंगानगर से जाने वाली नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा 3 मई को नांदेड़ से श्रीगंगानगर तथा 2 मई को जम्मू जाने वाली एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। अभय शर्मा ने बताया कि पूर्व में इन दोनों गाडिय़ों में 20 कोच लगते थे, लेकिन अब 18 एलएचबी कोच लगेंगे। इनमें चार कोच जनरल, 7 स्लीपर, चार थर्ड एसी, एक सेकिंड एसी, 2 जनरेटर वाहन शामिल हैं।

तत्कालीन पंच-अध्यापक को सजा, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण…

रद्द रहेंगी गाडिय़ां

सीनियर डीसीएम ने बताया कि बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेल खण्ड पर ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे 29 अप्रेल को बठिण्डा-श्रीगंगानगर के बीच पैसेंजर गाड़ी रद्द रहेगी। इसी के साथ फिरोजपुर-श्रीगंगानगर गाड़ी रद्द रहेगी। 29 अप्रेल को ही श्रीगंगानगर-बठिण्डा व श्रीगंगानगर अम्बाला इंटरसिटी रद्द रहेगी। इस कारण उस रोज गंगानगर से अम्बाला एक्सप्रेस भी नहीं जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो