10 साल की बच्ची का किया था रेप, हेलमेट में लगी मिट्टी से पकड़ाया, मिली ऐसी सख्त सजा
श्री गंगानगरPublished: Sep 16, 2023 02:51:15 pm
करीब दो साल पहले अनूपगढ़ क्षेत्र में अपने रिश्तेदार की शादी में आई दस साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में अदालत ने एक जने को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और एक लाख बीस हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया है
श्रीगंगानगर। करीब दो साल पहले अनूपगढ़ क्षेत्र में अपने रिश्तेदार की शादी में आई दस साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में अदालत ने एक जने को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और एक लाख बीस हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया है। यह निर्णय पोक्सो प्रकरणों की स्पेशल कोर्ट संख्या एक के विशिष्ट न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल ने सुनाया। विशिष्ट लोक अभियोजक नवप्रीत कौर संधू ने बताया कि पीड़िता की मां ने 30 नवम्बर 2021 को अनूपगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था।