श्री गंगानगर

2963 किसानों को 11 करोड़ 37 लाख रुपए रुपए का ऋण वितरण

https://bit.ly/2m0A1NZ
 
 

श्री गंगानगरOct 16, 2019 / 06:27 pm

Krishan chauhan

2963 किसानों को 11 करोड़ 37 लाख रुपए रुपए का ऋण वितरण

2963 किसानों को 11 करोड़ 37 लाख रुपए रुपए का ऋण वितरण
–बैंकों में फसली ऋण लेने के लिए किसानों की लगी रही है हर ब्रांच में लंबी-लंबी लाइन

श्रीगंगानगर. दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक (जीकेएसबी) रबी फसल के लिए किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन शिविर लगाकर फसली ऋण वितरण किया गया। फसली ऋण लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। इसके लिए जिले की समस्त समितियों में 14 से 25 अक्टूबर तक शिविर लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले में दूसरे दिन 23 ब्रांच की 53 समितियों में फसली ऋण वितरण के लिए शिविर लगाकर 2963 किसानों को 11 करोड़ 37 लाख रुपए की नकद राशि किसानों को वितरित की गई। समितियों व बैंक में पहले दिन किसानों की अल्पकालीन ऋण लेने के लिए हर समिति पर भीड़ लगी रही।
प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि दिवाली से पूर्व बैंक जिले के 35 हजार किसानों को 224.24 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जाएगा। साथ कहा कि जो किसान निर्धारित तिथि को ऋण लेने के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो फिर 21 अक्टूबर के बाद नई तारीख तय की जाएगी। जीकेएसबी के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र सिंह ज्याणी ने बताया कि मंगलवार को साहुवाला,चार एमएल,मिर्जेवाला,पक्की,कोठा, गदरखेड़ा, करड़वाला, 33 एच, लालगढ़, एक वी, 23 एच, चार एचएच, गोविंदपुरा,निरवाणा,रतनपुरा, मोरजांखारी, सरदारपुरा,हरदासवाली, उदयपुर,74 आरबी,31 पीएस,भादवांवाली, बाजूवाला,भोमपुरा,15 एलएम,15 ए,आठ के, बिलोचिया,17 जीबी, डबजाल,दो आरएम, सतराना, दो एमएल सी,सात एल सी,13 एस डी, सलेमपुरा,15 पीटीडी,10 डीओएल,सुजासर,61 जीबी,65 जीबी,तीन आरबी,41 आरबी,1 जेजे,12 जी छोटी,8 एलएल,घमूड़वाली व फरसेवाला में शिविर लगाकर फसली ऋण विरतण किया गया ।
आज यहां पर लगाए जाएंगे शिविर–वरिष्ठ ऋण प्रबंधक विकास गर्ग ने बताया कि पांच जी छोटी,27 जीजी, नौ क्यूं,एक ई बड़ी,खेरपुर मदेरा,खाटसजवार,खैरूवाला,दो एक्स,रेड़वाला,पाबूसर,ऐटा किसान,फरीदसर,चाडसर,घमंडिया,ख्यालीवाला,राजपुराबाला,धनूर,सात एस,गणेशगढ़,डूंगरसिंहपुरा,रामपुरा न्यौला,उड़सर,बुधरवाली, हाकमाबाद,सांवलसर,देईदासपुरा,16 पीएस,लिखमेवाला,19 एनपी,बगीचा,ठाकरी,89 जीबी,छह पी,24 एपीडी,आठ ए,10 एएस,46 जीबी,पांच बीएलएम,चैनपुरा,22 आरजेडी,28 एएस,रोजड़ी,दो एसएम,आठ जीबी,मानेवाला, 19 पीटीडी,22 पीटीडी,7 केएनछी,12 केएनडी,68 व 2 जीबी,16 बीएलडी,फ कीरवाली,4 बीबी,गोविंद सांवतसर,35 जीबी,ततारसर,नहरसिंहपुरा व मांझूवास में शिविर लगाया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / 2963 किसानों को 11 करोड़ 37 लाख रुपए रुपए का ऋण वितरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.