scriptचिकित्सालय में लंबी लाइन,बढ़ता रोगियों का मर्ज | Long line in hospital, merge of growing patients | Patrika News

चिकित्सालय में लंबी लाइन,बढ़ता रोगियों का मर्ज

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 05, 2019 05:40:18 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

http://bit.ly/2YCh5TO
 

Hospita

चिकित्सालय में लंबी लाइन,बढ़ता रोगियों का मर्ज

चिकित्सालय में लंबी लाइन,बढ़ता रोगियों का मर्ज

श्रीगंगानगर.राजकीय जिला चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर सहित अन्य कार्मिकों की कमी से जूझ रहा है। इस बीच चिकित्सालय में ओपीडी और आइपीडी साल दर साल बढ़ती जा रही है। स्टाफ पहले की तुलना में बढ़ा है लेकिन मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व जांच सहित अन्य योजनाएं आने से नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर्स पर काम का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। रोगियों का उपचार के लिए लाइन से कभी छुटकारा नहीं मिल पाता। पर्ची से लेकर डॉक्टर, जांच व दवा लेने तक लंबी लाइन लगी रहती है। जुलाई में प्रतिदिन की ओपीडी 2171 चल रही है जबकि आइपीडी 147 प्रतिदिन चल रही है। इस कारण रोगियों को खासी परेशानी होती है।
————
जनवरी से जून 2019

ओपीडी-3,36,057

प्रतिदिन ओपीडी-1810

आइपीडी- 21,033

प्रतिदिन आइपीडी-115

———–

जून माह का गणित

ओपीडी- 54,297

प्रतिदिन ओपीडी-1810

आइपीडी-3835

प्रतिदिन आइपीडी-128

जुलाई–एक से तीन तारीख
ओपीडी- 6514

प्रतिदिन ओपीडी-2171

आइपीडी-441

प्रतिदिन आइपीडी-147

————–

चिकित्सालय में जितने संसाधन है उसमें ही बेहतर उपचार करने की कोशिश की जा रही है। ओपीडी व आइपीडी बढ़ती जा रही है। इस कारण डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ पर काम का अतिरिक्त दवाब होता है।
-डॉ.प्रेम बजाज,उप नियंत्रक, राजकीय जिला चिकित्सालय,श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो