scriptगोशाला बनाने की मांग पर लगाया धरना | Man protesting for construction of Cow shed | Patrika News

गोशाला बनाने की मांग पर लगाया धरना

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 05, 2019 05:40:59 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Protest : क्षेत्र के चक चार के ‘बी’ में आधुनिक गोशाला और नंदीशाला की मांग के संबंध में चक तीन पी निवासी शमशेर ङ्क्षसह का धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

गोशाला बनाने की मांग पर लगाया धरना

गोशाला बनाने की मांग पर लगाया धरना

-धरने को सरपंच ने दिया समर्थन
-चक तीन पी निवासी शमशेर सिंह बैठे हैं धरने पर, बोले पर्याप्त भूमि उपलब्धता के कारण गोशाला में

रखे जा सकते हैं जिले के पशु
अनूपगढ़. क्षेत्र के चक चार के ‘बी’ में आधुनिक गोशाला और नंदीशाला की मांग के संबंध में चक तीन पी निवासी शमशेर ङ्क्षसह का धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
ग्राम पंचायत छह पी के सरपंच कैलाश चंद ने शमशेर ङ्क्षसह की मांग को उचित बताया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बताया गया कि जिस स्थान पर गोशाला बनाने की मांग की जा रही है, वह भौगोलिक स्थिति के लिहाज से आधुनिक नंदी शाला तथा श्रीकृष्णा आधुनिक गोशाला के लिए पूरी तरह उचित है।
पत्र में बताया गया कि मौके पर हजारों बीघा भूमि होने के कारण पूरे जिले के निराश्रित पशु यहां पर रखे जा सकते हैं। शमशेर ङ्क्षसह ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करता, धरना जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो