scriptMandatory such that he made a snake ladder shaped drain | SriGanganagar मनमर्जी ऐसी कि बना डाला सांप सीढ़ी आकृति का नाळा | Patrika News

SriGanganagar मनमर्जी ऐसी कि बना डाला सांप सीढ़ी आकृति का नाळा

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 20, 2022 06:54:39 pm

Submitted by:

surender ojha

Mandatory such that he made a snake ladder shaped drain- पानी निकासी का बचकाना प्रयोग: पीडब्ल्यूडी के पास बजट भरपूर फिर भी ठेकेदार पर मेहरबान

 

SriGanganagar मनमर्जी ऐसी कि बना डाला सांप सीढ़ी आकृति का नाळा
SriGanganagar मनमर्जी ऐसी कि बना डाला सांप सीढ़ी आकृति का नाळा
श्रीगंगानगर। इसे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं का बचकाना प्रयोग कहे या फिर ठेकेदार के कारीगरों की कारीगरी कि पदमपुर रोड पर ओउम नम: शिवाय मंदिर के सामने बस स्टॉप को हटाए बिना वहां नाले का निर्माण सांप सीढी की तरह बना दिया है। सेतिया कॉलोनी और मंदिर से सटे पुरानी आबादी इलाके के कई लोगों को पदमपुर के लिए केन्द्रीय बस स्टैंड की बजाय इसी एरिया में बसों में सफर करने के लिए अस्थायी बस स्टॉप बना दिया। एक कंपनी की ओर से सड़क के कॉर्नर पर बस स्टॉप बना डाला। लोहे के बने इस स्टॉप को बने करीब डेढ़ दशक बीत चुका है। ऐसे में यह बसों के रूकने का स्थल बन चुका है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.