scriptबॉर्डर पर बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते ढेर हुए कई घुसपैठिये, तस्करों को भी खदेड़ा | Many infiltrators piled up on the border due to the vigilance of BSF j | Patrika News

बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते ढेर हुए कई घुसपैठिये, तस्करों को भी खदेड़ा

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 20, 2021 12:04:36 am

Submitted by:

Raj Singh

– पंजाब में सख्ती के बाद इस इलाके में आए लेकिन यहां भी सख्ती

बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते ढेर हुए कई घुसपैठिये, तस्करों को भी खदेड़ा

बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते ढेर हुए कई घुसपैठिये, तस्करों को भी खदेड़ा

श्रीगंगानगर. भारत -पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्कर व घुसपैठिए आएदिन नापाक नजर रखते हैं लेकिन सतर्क बीएसएफ जवानों की ओर से उनके मंसूबों को उनके साथ ही ढेर कर दिया जाता रहा है। पिछले सालों में सीमा पर घुसपैठिए आए जरुर लेकिन बीएसएफ जवानों की नजर से बच नहीं सके।

बीएसएफ सूत्र बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सालों से पाक की ओर से घुसपैठ व तस्करी के प्रयास चलते रहते हैं। लेकिन बीएसएफ जवानों की चौबीस घंटे निगरानी के चलते उनके इन प्रयासों को फेल कर दिया जाता है। जिले की सीमा पर चप्पे -चप्पे पर बीएसएफ जवान सतर्कता से नजर रखे हुए हैं। जैसे-जैसे घुसपैठिए व तस्कर रोज तस्करी के नए ठिकाने बदलते हैं, वैसे ही बीएसएफ के जवान भी अपनी निगरानी को मजबूत करते रहते हैं। सीमा पर घुसपैठ के साथ ही हेरोइन तस्करी कर जाते हैं।
इतनी सतर्कता के बाद भी बॉर्डर पार से कई बार हेरोइन के पैकेट इधर फेंक देते हैं। इन तस्करों का नेटवर्क पंजाब के बड़े तस्करों से बना रहता है। पंजाब के तस्कर ही पाकिस्तान के अपने संपर्कों के जरिए हेरोइन की खेप मंगाते हैं। लेकिन बीएसएफ की सतर्कता चलते नाकाम हो जाते हैं या फिर हेरोइन पकड़ी जाती है।
बीएसएफ की ओर से कई बार पंजाब के तस्करों को भी पकड़ा गया है। यदि तस्करी हो गई और कोई तस्कर माल उठाकर ले गया है तो फिर पुलिस व बीएसएफ की ओर से कार्रवाई की जाती है। कई बार पंजाब से तस्करी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां, माल बरामदगी आदि की कार्रवाई हुई है।

पंजाब में सख्ती पर इधर किया रुख लेकिन यहां भी सख्ती
– सूत्र बताते हैं कि पंजाब में हेरोइन आदि की तस्करी की घटनाओं के बाद खासी सतर्कता बढ़ा दी गई थी। इसके बाद तस्करों ने इधर का रुख कर लिया था। लेकिन कुछ सालों में यहां भी कई घुसपैठिए ढेर होने व पकड़े जाने के बाद अब तस्कर बीकानेर बॉर्डर की तरफ रुख किया है। अब सभी जगह बीएसएफ की ओर से सख्त निगरानी की जा रही है।

बॉर्डर पर हुई प्रमुख घटनाएं
2006 में हुआ था ऑपरेशन, 4 मारे थे
– जानकारों का कहना है कि अनूपगढ़ इलाके में 2006 में सीमा पर घुसपैठ करके आए चार घुसपैठियों को बीएसएफ की सतर्कता के चलते ढेर कर दिया गया था। ये पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। इनके पास भारी मात्रा में गोला-बारुद, हथियार सहित अन्य सामान मिला था। इस दौरान रातभर सीमा पर मुठभेड़ चली थी।

– 22 अक्टूबर 2011 को बीएसएफ ने मदेरां के पास पंजाब के कुख्यात भोलू गैंग के तस्कर निशान सिंह उर्फ सोनू को पकड़ा था, इनका एक साथी फरार हो गया था। सोनू ने खुलासा किया था कि सह पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आया था।

– 23 जनवरी 2012 में बीएसएफ ने खखां सीमा चौकी क्षेत्र में एक खेत में सीमा पार से फेंकी गई 18 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की थी। डिलीवरी लेने आया पंजाब का तस्कर वहां से फरार हो गया था।

– 23 फरवरी 2012 हिन्दुमलकोट में बीएसएफ ने खेत में सीमा पार से फेंकी गई छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की। डिलीवरी लेने आए तस्कर पंजाब नंबर की दो बाइक छोडकऱ भाग गए।


– 3 अक्टूबर 2013 को बीएसएफ व एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में हिन्दुमलकोट इलाके में उग्रवादी संगठन के कमांडर व उसके दो साथियों को पकड़ा था। पूछताछ में इन्होंने हेरोइन की तस्करी के सिलसिले में आना स्वीकार किया था।

– 2 मार्च 2017 को गजसिंहपुर क्षेत्र में सीमा से सटे गांव पांच एफडी के पास दो पैकेट मिले थे। बीएसएफ व पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने इसको ड्रग माफिया की रैकी माना।

8 सितंबर 2020 को रायसिंहनगर इलाके में भारत-पाक सीमा पर ख्यालीवाला बॉर्डर पर रात को बीएसएफ से हुई मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी तस्कर मारे गए थे। इनके पास से आठ किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, 28 कारतूस, नाइट विजन डिवाइस, करेंसी, रियाल मुद्रा, चाकू आदि बरामद किए गए थे।

8 फरवरी 2021 को तारबंदी के पास हिन्दुमलकोट इलाके में मदनलाल चौकी के समीप पाक तस्करों से बीएसएफ की फायरिंग हुई थी, जहां तस्कर फरार हो गए थे। तारबंदी के पास 999 ग्राम हेरोइन मिली थी।

15 मार्च 2021 को अनूपगढ़ इलाके में कैलाश पोस्ट पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने तारबंदी की तरफ आ रहे एक संदिग्ध को नहीं रुकने पर ढेर कर दिया था।


20 मार्च 2021 को अनूपगढ़ में ही शेरा पोस्ट पर एक संदिग्ध घुसपैठिया सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसको बीएसएफ जवानों ने ढेर कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो