बीमा से जुड़े कर्मचारियों ने किया विरोध उत्तर क्षेत्रीय बीमा कर्मचारी संघ शाखा प्रथम व द्वितीय के सभी बीमाकर्मी हड़ताल पर रहे उत्तर क्षेत्रीय बीमा कर्मचारी संघ श्रीगंगानगर शाखा प्रथम व द्वितीय के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बीमाकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। इस मौके पर जवाहरनगर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया। उत्तर क्षेत्रीय बीमा कर्मचारी संगठन के शाखा प्रथम व द्वितीय के शाखा अध्यक्ष कृष्ण राम व प्रदीप अरोड़ा तथा शाखा सचिव राजकुमार गोस्वामी व जगदीश राज वर्मा ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार के एलआइसी का निजीकरण करने के लिए प्रस्तावित आइपीओ का संगठन की ओर से विरोध किया गया। सरकार की ओर से एलआइसी का आइपीओ लाने से देश की जनता की बचत एवं जमा पूंजी पर औद्योगिक घरानों व पूंजीपतियों की पकड़ हो जाएगी एवं सरकारी संपत्ति निजी हाथों में चली जाएगी।---------
डाक विभाग के कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शनश्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ की तरफ से ज्वाइंट काउंसिल के आह्वान पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल सोमवार को रखी गई। इसमें श्रीगंगानगर डाक मंडल के सभी संभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। श्रीगंगानगर प्रधान डाकघर एवं हनुमानगढ़ प्रधान डाकघर के अलावा अन्य सभी डाकघरों के आगे धरना-प्रदर्शन किया। संभागीय सचिव रविंद्र गहलोत ने बताया कि नई पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए,जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोरोना के मद्देनजर रोके गए डी.ए व डी.आर एरियर का तत्काल भुगतान कराया जाए,सरकारी कार्यालय का निजीकरण बंद हो,ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा दिया जाए और उनकी सेवा को नियमित किया जाए आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।
केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की नैशनल एसोसिएशन ऑफ पोस्टल एम्पलोई पोस्टल डिवीजन श्रीगंगानगर व ऑल इण्डिया एससी-एसटी वैलफेयर एसोसिएशन पोस्टल डिवीजन श्रीगंगानगर के सदस्य देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए। मंडल सचिव धर्मपाल धानका ने बताया कि सोमवार को दोनों यूनियनों के सदस्य मुख्य पोस्ट ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए व नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, जनवरी 2020 से जून 2020 तक रोके गए डी ए के एरियर का भुगतान करने,डाक जीवन बीमा का निजीकरण न किए जाने, ग्रामीण डाक सेवकों को स्थाई करने आदि मांगे की । इस मौके पर हुई सभा को मंडल सचिव सुरेश कालवा,मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार,बजरंगलाल व दीपक कटारिया ने संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीतियों की कड़ी आलोचना की।
इंटक ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन हड़ताल में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर बाजार बंंद करवाया। इस मौके पर हुई सभा को इंटक के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण हमारे देश की विकास की रफ्तार कम हुई है। कोरोना काल में बेरोजगारी की दर 20 से 23 प्रतिशत तक जा पहुंची है। मंहगाई सूचकांक भी 10 से 12 प्रतिशत तक रहा है। मंहगाई के कारण आम जनता का जीना दुर्भर हो रखा है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र को नीलाम किया जा रहा है। रेल, बैंक,बीमा, दूरसंचार, वाटर ट्रांसपोर्ट, रोड ट्रांसपोर्ट, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया, एचपीसीएल,बीएचसीएल, देश की बेश कीमती खनिज सम्पदा को कोडियों के भाव अपने कारपोरेट मित्रों को देना चाहती है । जिसे देश का श्रमिक वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। सभा को इंटक के प्रदेश महामंत्री विष्णु शर्मा,नरेश कपूर ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष हरनेक सिंह चंदी,अमरजीत सिंह, अंग्रेज सिंह, अवतार सिंह सिधु, विजय कुमार, बजरंग लाल, लक्ष्मण सिंह,श्यामलाल, हजारीराम, बलदेव सिंह, चिमनलाल, किशोरीलाल, भंवरलाल आदि ने संबोधित किया।