scriptMasked youths fired in the air, robbed petrol pump salesman | नकाबपोश युवकों ने किए हवाई फायर, पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से लूट | Patrika News

नकाबपोश युवकों ने किए हवाई फायर, पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से लूट

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 17, 2023 06:28:32 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

-नेशनल हाइवे नम्बर ९११ पर जाखड़ पेट्रोल पम्प पर हुई वारदात

नकाबपोश युवकों ने किए हवाई फायर, पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से लूट
नकाबपोश युवकों ने किए हवाई फायर, पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से लूट
अनूपगढ़. सीसीटीवी में कैद वारदात।अनूपगढ़. तहसील के गांव 79 जीबी में शुक्रवार को दो नकाबपोश युवकों ने बंदूक दिखाकर एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े ४ बजे नेशनल हाइवे ९११ पर स्थित जाखड़ पेट्रोल पंप पर हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए आस-पास के कस्बों के पुलिस थाना में सूचना देकर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। उक्त प्रकरण में पेट्रोल पम्प के मालिक महावीर प्रसाद पुत्र बलवंत राम ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर आरोपियों को पकडऩे की मांग की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.