scriptसामूहिक विवाह समारोह में लगी सेवा की होड़ | Mass wedding ceremony at sriganganagar | Patrika News

सामूहिक विवाह समारोह में लगी सेवा की होड़

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 18, 2019 10:20:02 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

Mass wedding ceremony: सभी ग्यारह जोड़ों को महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कामरा, पर्यवेक्षक इन्दिरा अरोड़ा एवं समन्वय विष्णु कुमार ने कन्या भ्रूण संरक्षण की शपथ दिलाई।

ceremony

सामूहिक विवाह समारोह में लगी सेवा की होड़

-ग्यारह जोड़ों को दिलाई कन्या भ्रूण संरक्षण की शपथ
-शामिल होने वाले गांवों की कमेटियों को दिए पौधे

श्रीगंगानगर।

करतारसर संस्था की ओर से रविवार को हुए सामूहिक विवाह ( Mass wedding ) समारोह ( ceremony ) में सेवा की होड़ लगी रही। कालिया रोड पर गुरुद्वारा करतार साहिब में हुए आंनद कारज मेें अध्यक्ष बाबा गगनदीप सिंह खालसा, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह टूरना, सरपंच जगतार सिंह, डॉ. दीपक आंनद, भूपेंद्र कौर टूरना, चरणजीत सिंह, राजलखबीर सिंह गब्बी, डॉ. नेहा आनंद, विजय जिंदल, महेश पेड़ीवाल आदि ने आशीर्वाद दिया। ( city news )
सभी ग्यारह जोड़ों को महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कामरा, पर्यवेक्षक इन्दिरा अरोड़ा एवं समन्वय विष्णु कुमार ने कन्या भ्रूण संरक्षण की शपथ दिलाई। इससे पूर्व शनिवार शाम को चूड़े की रस्म गांव 3 बी ने बड़े हर्षोल्लास से निभाई। ( sriganganagar hindi news )
मेहन्दी शगनां दी में बलराज सिंह बराड़ ने रस्म पूरी की। शनिवार शाम कीर्तन दरबार में बाबा गगनदीप सिंह खालसा, बाबा नोनिहाल सिंह आदि ने गुरु की महिमा का बखान किया। चरणजीत सिंह ने बताया कि विवाह समारोह में बीस से अधिक गांवों की कमेटियों ने भाग लिया, सभी को पांच-पांच पौधे देकर इनके संरक्षण का आग्रह किया गया। ( rajasthan patrika hindi news )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो