scriptमांगों को लेकर पीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Memorandum submitted to PM's name to SDM | Patrika News

मांगों को लेकर पीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 12, 2019 04:58:27 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

Memorandum

मांगों को लेकर पीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-न्यायिक सेवा भर्ती में एडवोकेट कोटे को समाप्त करने की बार संघ ने की कड़ी निन्दा

सादुलशहर. बार संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर बार कौंसिल ऑफ इण्डिया के आह्वान पर मंगलवार को संघ अध्यक्ष लाभ सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एसडीएम यशपाल आहुजा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ट्रिब्यूनल, फोरम व अन्य में रिटायर्ड जजों के स्थान पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति 65 बरस से पहले मृत्यु हो जाने पर आश्रित को 50 लाख रुपए, 10 हजार रुपये 5 वर्ष तक स्टाइपेंड, फ्री चिकित्सा सुविधा, ब्याज रहित लोन, पेंशन, अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किए जाने आदि की मांग की गई है।
ज्ञापन में राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा न्यायिक सेवा भर्ती (जिला न्यायाधीश संवर्ग) में एडवोकेट कोटे को समाप्त किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा भी की गई है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अदालती कार्रवाई में भाग नहीं लिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के सचिव मोहित चुघ, पूर्व अध्यक्ष कुन्दनलाल चुघ, रविन्द्र मोदी, राधेश्याम जोशी, कृष्ण जालप, लक्ष्मीनारायण सहगल, विकास गुरिया, सुभाष पटीर सहित अनेक अधिवक्ता शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो