scriptहिमाचल से लापता हुई नाबालिग श्रीगंगानगर के पीजी में मिली, स्थानीय पुलिस की मदद से की बरामद | Minor missing from Himachal found in PG of Sriganganagar, recovered wi | Patrika News

हिमाचल से लापता हुई नाबालिग श्रीगंगानगर के पीजी में मिली, स्थानीय पुलिस की मदद से की बरामद

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 11, 2019 11:42:24 pm

Submitted by:

Raj Singh

नाबालिग को साथ ले गई हिमाचल पुलिस
 

हिमाचल से लापता हुई नाबालिग श्रीगंगानगर के पीजी में मिली, स्थानीय पुलिस की मदद से की बरामद

हिमाचल से लापता हुई नाबालिग श्रीगंगानगर के पीजी में मिली, स्थानीय पुलिस की मदद से की बरामद

श्रीगंगानगर. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले श्यूंटा पुलिस थाना इलाके से पिछले दिनों लापता हुई एक नाबालिग के श्रीगंगानगर में होने की सूचना शुक्रवार को पुलिस ने उसे एक पीजी से बरामद कर लिया। हिमाचल पुलिस नाबालिग को बरामद कर अपने साथ ले गई।
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों हिमाचल के श्यूंटा इलाके की नाबालिग घर से लापता हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और उसके मोबाइल की लोकेशन श्रीगंगानगर में मिली। उसके साथ एक युवक भी बताया गया।
इस पर हिमाचल पुलिस का एएसआई वीरेन्द्र मय जाब्ते के यहां पहुंचे और कोतवाली पुलिस का जाब्ता साथ लेकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग की तलाश शुरू की। जिसकी लोकेशन यहां आदर्शन नगर के पास ज्वैलर्स के पास स्थित पीजी में मिली।
जहां पुलिस ने तलाश किया लेकिन वहां नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को पता चला कि वह साहू लैबेरेट्री के सामने गली में स्थित नंदिनी पीजी में है। जहां पुलिस पहुंच गई और हिमाचल पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। हिमाचल के पुलिसकर्मियों ने बताया कि नाबालिग अपने घरवालों से नाराज होकर यहां आ गई थी और पीजी में वर्क ढूंढने के लिए आईडी प्रफू के साथ रुकी हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो