श्री गंगानगर

माइनर की 68 एलएनपी टेल को ए व बी दो भागों में बांटा

गांव लालेवाला माइनर की 68 एलएनपी टेल को किसानों की मांग पर शनिवार को जल संसाधन विभाग ने माइनकर को ए व बी भागों में बांट कर उसका निर्माण कर दिया। इससे पहले 67एलएनपी व 68 एलएनपी की टेल थी। 68 एलएनपी पर भूमि रकबा ज्यादा होने कारण किसान 2018 से 68 एलएनपी टेल को दो हिस्सों में करने की मांग कर रहे थे।

श्री गंगानगरNov 28, 2021 / 02:00 am

yogesh tiiwari

माइनर की 68 एलएनपी टेल को ए व बी दो भागों में बांटा

लालेवाला माइनर की 68 एलएनपी टेल को ए व बी दो भागों में बांटा
-68 एलएनपी के किसान कर रहे थे मांग, तीन थानों जाब्ता रहा मौजूद
रिड़मलसर (श्रीगंगानगर). गांव लालेवाला माइनर की 68 एलएनपी टेल को किसानों की मांग पर शनिवार को जल संसाधन विभाग ने माइनकर को ए व बी भागों में बांट कर उसका निर्माण कर दिया। इससे पहले 67एलएनपी व 68 एलएनपी की टेल थी। 68 एलएनपी पर भूमि रकबा ज्यादा होने कारण किसान 2018 से 68 एलएनपी टेल को दो हिस्सों में करने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते शनिवार को एलएनपी वितरिका के एइएन सुनील काजला, पदमपुर एइएन अजय कुमार, जेइएन संगीता, गिरदावर पवन कुमार गजसिंहपुर, मुकलावा व घमूडवाली एसएचओ तीनों थानों के जाब्ते सहित 68 एलएनपी की टेल निर्माण कराने पहुंचे।
जब जलसंसाधन विभाग टेल निर्माण का कार्य शुरू करने लगा तो 67एलएनपी के किसानों ने वहां पहुंचकर विरोध किया। 67 एलएनपी के किसानों का आरोप था कि नई टेल निर्माण से उनकी टेल का पानी कम हो जाएगा। लेकिन पुलिस अधिकारियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि आपकी टेल के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, ना ही उसका पानी प्रभावित होगा। जिसके बाद किसानों ने निर्माण कार्य पर सहमति जता दी। टेल निर्माण के मौके पर नियुक्त मजिस्ट्रेट बींझबायला नायब तहसीलदार राजकुमारी सहित घमूड़वाली थानाधिकारी पवन शर्मा, गजसिंहपुर थानाधिकारी इमरन खान, मुकलावा थानाधिकारी रामप्रताप, रिड़मलसर चौंकी प्रभारी रोहिताश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.