scriptVideo : सीएम के आदेश की अनदेखी, खनन राज्य मंत्री समेत तीन विधायक गोद लेना भूले आदर्श गांव | mla forgot of adopting a village in their assembly area | Patrika News
श्री गंगानगर

Video : सीएम के आदेश की अनदेखी, खनन राज्य मंत्री समेत तीन विधायक गोद लेना भूले आदर्श गांव

मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना में अपने विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श गांव का चयन कर वहां विकास कार्य करवाना था ।

श्री गंगानगरOct 11, 2017 / 08:33 pm

vikas meel

district council

district council

श्रीगंगानगर।
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना में अपने विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श गांव का चयन कर वहां विकास कार्य करवाना था, सीएम ने दो साल पहले राज्य के बजट में घोषणा कर वाहवाही बटोरने का प्रयास भी किया। इस पर मंत्रियों और विधायकों ने सीएम की इस योजना को जन कल्याणकारी बताया लेकिन हमारे जिले के इकलौते खनन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी समेत तीन विधायक ऐसे है जिन्हेांने इस वित्तीय वर्ष में एक भी गांव को गोद लेने के लिए नाम का प्रस्ताव भी जिला परिषद के पास नहीं भिजवाया है। अधिक व्यस्तता की बहानेबाजी में मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना का बंटाधार हो गया है।
वित्तीय वर्ष शुरू हुए करीब साढ़े छह महीने का समय बीत चुका है और कुछ समय यह वित्तीय वर्ष का शेष है। ऐसे में कब आदर्श गांव का चयन का प्रस्ताव आएगा, कब निर्धारित मापदंड के अनुरुप विकास कार्यो की अनुशंषा होगी और कब धरातल पर विकास कार्य शुरू होंगे, यह सवाल माननीयों की कार्यशैली का आकलन कर सकते है। करीब ढाई साल पहले मुख्यमंत्री ने अपने बजट में प्रत्येक विधायक को उसके विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय वर्ष में एक गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य कराने के लिए अधिकृत करने की घोषणा की थी लेकिन धरातल पर यह योजना अपनी ही पार्टी के विधायकों के बलबूते पर दम तोड़ती दिख रही है।

इन तीन विधायकों ने लिए गांव गोद
वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले से छह विधायकों में से तीन ने ही अपने क्षेत्र के आदर्श गांवों के नाम जिला परिषद के पास दिए है। इसमें श्रीगंगानगर विधायक कामिनी जिन्दल ने 21 जीजी बुर्जवाली, सादुलशहर विधायक गुरजंट सिंह बराड़ ने बनवाली और सूरतगढ़ विधायक राजेन्द्र भादू ने 17 एसटीबी पालीवाला गांव को आदर्श गांव के रूप में गोद लिया है। जबकि खनन राज्य मंत्री और श्रीकरणपुर के विधायक सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, अनूपगढ़ की विधायक शिमला बावरी और रायसिंहनगर विधायक सोना बावरी ने किसी भी गांव को आदर्श गांव के लिए गोद लेने की प्रक्रिया नहीं अपनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो