scriptमनरेगा मेटों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पर किया प्रदर्शन | MNREGA workers demonstrated at the Panchayat Samiti office demanding a | Patrika News

मनरेगा मेटों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पर किया प्रदर्शन

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 29, 2022 07:45:30 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो मिनि सचिवालय के समक्ष देंगे अनिश्चितकालीन धरना

मनरेगा मेटों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मनरेगा मेटों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पर किया प्रदर्शन

रायसिंहनगर. ग्राम पंचायत लिखमेंवाला वाला में मनरेगा मेट के साथ हुई मारपीट करने व मस्टरोल फाड़ने के प्रकरण को लेकर मनरेगा मेट संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप नायक के नेतृत्व में मेटों ने पंचायत समिति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी गुंजन सिंह व अतिरिक्त विकास अधिकारी रामस्वरूप मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा की अगर २ दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो संगठन मिनी सचिवालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। उन्होंने सरपंच ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक पर भेदभाव को आरोप लगाते हुए बताया कि मनरेगा मेट के साथ राजनीतिक द्वेशतावश महिला मेटों को भी अन्य गांव में मस्टरोल जारी कर देते हैं। जो कि उसके गांव से लगभग ४ से ५ किलोमीटर दूरी पर होता है। वहीं संगठन के पदाधिकारियों ने नरेगा कार्यों में अनावश्यक राजनितीक हस्तक्षेप बंद करने की भी मांग की है। मामले को लेकर मनरेगा मेट सुबह ११:०० बजे से ही पहुंचने शुरू हुए और दोपहर तक बड़ी संख्या में मेट पंचायत समिति कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। जिनमें संगठन के ब्लाक महासचिव भागीरथ कड़वा, भगवंती वर्मा, राजूराम घोड़ेला, जेठाराम गोदारा, पूजा नायक बाजू वाला, चंद्रकला, विशंभर सिंह सहित बड़ी संख्या में मेट मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो