scriptVideo: मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन दबोचे | Mobile hacked gang ransacked | Patrika News

Video: मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन दबोचे

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 10, 2017 06:30:04 am

Submitted by:

pawan uppal

श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने शहर में मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

mobile theft
श्रीगंगानगर.

कोतवाली पुलिस ने शहर में मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने छीना गया मोबाइल, बिना नंबरी बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को ललित नरोला पुत्र हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शुक्रवार को शाम को एल ब्लॉक मुख्य रोड पर योग शिविर संचालक के मकान के सामने खड़ा था। इसी समय बाइक पर आए तीन जने उससे मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरोह की तलाश शुरू कर दी।
मामले में अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाल नरेन्द्र पूनियां के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें सबइंस्पेक्टर संदीप शर्मा, सिपाही अजय यादव व अन्य ने बिना नंबरों की बाइक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शहर में बिना नंबरी बाइकों को पकडऩा शुरू कर दिया और उनकी जांच की। इस दौरान पुलिस ने कुंज बिहार निवासी सलमान पुत्र यासीन खान, सिकलीगर मोहल्ला वार्ड नंबर सात श्यामनगर निवासी अनील उर्फ निलू पुत्र जग्गासिंह व श्यामनगर निवासी पम्मा सिंह उर्फ परमजीत सिंह पुत्र अजायब सिंह को उनके मोहल्लों से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपितों से बिना नंबरी बाइक व छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान शहर में हुई अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है।
जेल से बाहर आते ही कर दी वारदात

पुलिस ने बताया कि सलमान दो पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और आते ही दूसरे दिन अपने साथियों के साथ राहगीर का मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस इससे गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि शहर में हुई कई चारियों की वारदात खुलने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को ललित नरोला पुत्र हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शुक्रवार को शाम को एल ब्लॉक मुख्य रोड पर योग शिविर संचालक के मकान के सामने खड़ा था। इसी समय बाइक पर आए तीन जने उससे मोबाइल छीनकर ले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो