scriptजयपुर से दुबई तक यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर किया हंगामा | Commotion at the airport | Patrika News

जयपुर से दुबई तक यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर किया हंगामा

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 23, 2017 11:38:00 am

Submitted by:

rajesh walia

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल दो पर बुधवार को हवाईयात्रियों ने जमकर हंगामा किया। सुबह करीब 9 बजे स्पाइस जेट विमान एसजी 58 में दुबई से जयपुर आए 80 से अधिक यात्रियों का सामान दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही रह गया।

airport

airport

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल दो पर बुधवार को हवाईयात्रियों ने जमकर हंगामा किया। सुबह करीब 9 बजे स्पाइस जेट विमान एसजी 58 में दुबई से जयपुर आए 80 से अधिक यात्रियों का सामान दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही रह गया। 
लैंडिंग के बाद काफी देर तक सामान का इंतजार करते रहे। बाद में सामान न आने की बात सामने आने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद विमानन प्रबंधन ने यात्रियों से बातचीत कर हंगामा समाप्त कराया। 
यात्री हुए परेशान 

 उधर, जयपुर से दुबई के लिए गए विमान संख्या एसी जी 57 ने भी करीब 40 लोगो का सामान जयपुर हवाई अड्डे पर ही छोड़ दिया। इसके कारण दुबई हवाईअड्डे पर भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ा। कई पर्यटकों के पास तो कपड़े ही नहीं बचे। मजबूरन उन्हें नए कपड़े खरीदने पड़ रहे है। जयपुर आए पर्यटकों का भी यही हाल है। 
बोले यात्री, यह लापरवाही है

दुबई से आए यशपाल का आरोप है कि यह विमानन कंपनी की लापरवाही है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कोई जोधपुर और जैसलमेर रहता है। एेसे में वह सिर्फ सामान लेने दुबारा आए। मनन लोढ़ा का आरोप था कि पेड लैगेज तो आ गए लेकिन अनपेड दुबई में रह गए। विमानन कंपनियां जानबूझकर गड़बड़ करती हैं। 
कल जाएगा दुबई, परसों तक आएगा 

विमानन कंपनी का कहना है कि जयपुर से छूटा हुआ सामान गुरुवार को दुबई पहुंच जाएगा। इसके अलावा परसों तक दुबई में छूटे सामान को मंगा लिया जाएगा। यात्रियों से व्योरा ले लिया गया है। सामान आते ही सभी को जानकारी दे दी जाएगी।
यात्रियों का कहना है कि विमानन कंपनी ने मुसीबत बढ़ा दी अब केवल सामान लेने के लिए हवाईअड्डा जाना पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो