मिली जानकारी के अनुसार चक 2 पी.जी.एम. निवासी सुरजाराम अपनी पत्नी सरोज व 2 बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गांव से बाजार की ओर आ रहा था। जैसे ही वह सतगुरू साइकिल स्टोर केे पास पहुंचा तो बस स्टैंड़ की तरफ से आ रही रोडवेज की बस ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी सरोज बाइक से गिर गई और बस के टायर के नीचे उसका पैर आ गया।
दुर्घटना होते ही बस चालक व परिचालक बस को मौके पर छोडकऱ फरार हो गए। राहगीरों ने गम्भीर घायल सरोज को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल सरोज को बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।