11 मार्च से शुरू होगा नई धानमंडी में एमपीएल 9
-एमपीएल 9 के लिए खिलाडि़यों की हुई सांकेतिक बोली
श्री गंगानगर
Updated: March 07, 2022 10:04:42 am
श्रीगंगानगर.दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से 11 मार्च को एमपएल 9 शुरू होगा। एमपीएल को लेकर नई धानमंडी में तैयारियां की जा रही है। इस एमपीएल 9 की हुई बोली में सबसे महंगा खिलाडी दिलशाद रहा और दूसरे नम्बर पर कर्ण ग्रोवर एवं तीसरे नम्बर पर अनुज लालगढि़या रहा। इन पर टीमों ने खूब दावं लगाएं।
एमपीएल-9 को लेकर एसोसिएशन भवन में शनिवार की सुबह 11.00 बजे एमपीएल-9 में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों की सांकेतिक बोली लगाई जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि एमपीएल-9,नई धानमंडी में 11 मार्च से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा।
इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा,सचिव विनय जिन्दल,उपाध्यक्ष अजय बंसल,अमित झाझडिय़ा कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग,एमपीएल -9 के चैयरमैन मनोज गुप्ता सोनू ,को-चयरमैन अभिलाष सिड़ाना ,लविश गुप्ता ,वरुण सिंघल,संरक्षण उदयपाल झाझडिय़ा, जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल,एमपीएल -6 के चयर मैन विनीत जिन्दल,कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनिया दोनों संस्थाओं के कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य आदि शामिल हुए। इस मौके पर पांच टीम रिद्धि सिद्धि लायंस से सुनील अग्रवाल ,सी जी आर टाइगर्स के मालिक अमन चौधरी ,मनचंदा फाइटर्स के मालिक लोकेश मनचंदा, स्पेंगल स्ट्राइकर्स के मालिक नितिन अग्रवाल और एस जी 11 के मालिक दीपेश पाहवा अपनी पसंद के खिलाड़ी चुने गए।कार्यक्रम का संचालन विविध विहाणी,मिस संध्या ने की। इस कार्यक्रम में मंडी के व्यापारी व खिलाड़ी आदि काफी संख्या में शािमल हुए।ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग ड्यूटियां लगाई है। मैदान आदि तैयारियां की जा रहा है।ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग ड्यूटियां लगाई है। मैदान आदि तैयारियां की जा रहा है।

11 मार्च से शुरू हो नई धानमंडी में एमपीएल 9
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
