scriptआयुष सहारण हत्या मामले के तीनों आरोपियों को रिमांड के बाद भेजा जेल | murder case | Patrika News

आयुष सहारण हत्या मामले के तीनों आरोपियों को रिमांड के बाद भेजा जेल

locationश्री गंगानगरPublished: May 19, 2019 11:11:45 pm

Submitted by:

Raj Singh

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

1

आयुष सहारण हत्या मामले के तीनों आरोपियों को रिमांड के बाद भेजा जेल

पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक पर करीब छह महीने पहले युवक आयुष सहारण की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने दो बार रिमांड के बाद रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुरानी आबादी थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि पुणे के कारागृह से प्रोडेक्शन वांरट के आधार पर आरोपी पुरानी आबादी वार्ड 14 निवासी जगदीश उर्फ जंगला पुत्र बीरबल राम जाट, विनोबा बस्ती के अभिषेक गौड़ पुत्र गोपाल गौड़, पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक निवासी रजत भांभू पुत्र सुभाष भांभू को गिरफ्तार कर यहां लाई थी। इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही पुरानी आबादी वार्ड 14 निवासी सुनील राईका उर्फ सोनू पुत्र गुलाब राईका, सिविल लाइन्स के सचिन उर्फ सुशील पुत्र कमलेश पासी, पुरानी आबादी धींगड़ा पार्क एरिया के करणजोत सिंह उर्फ हैरी पुत्र मनफूल सैनी और विनोबा बस्ती के अनमोल नागपाल पुत्र श्ंाकरलाल को गिरफ्तर कर अदालत में चालान पेश कर चुकी है। अब तक सात आरोपी काबू में आ चुके है। तीनों आरोपी पांच दिन के रिमांड पर चल रहे थे। जिनकी रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो