scriptNarma theft and attempt to break the digital lock system of ATM | नरमा चोरी व एटीएम का डिजिटल लॉक सिस्टम तोडऩे की कोशिश | Patrika News

नरमा चोरी व एटीएम का डिजिटल लॉक सिस्टम तोडऩे की कोशिश

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 15, 2022 02:16:16 am

Submitted by:

sadhu singh

केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर). कडकड़़ाती सर्दी व घने कोहरे की रात में कस्बे में विगत दो दिनों से लगातार चोरी की वारदात हो रही है। गुरुवार रात्रि को चोरों ने धानमंडी में दो दुकान पर नरमे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। धानमंडी स्थित एसबीआइ के एटीएम को भी तोडऩे का प्रयास किया।

नरमा चोरी व एटीएम का डिजिटल लॉक सिस्टम तोडऩे की कोशिश
नरमा चोरी व एटीएम का डिजिटल लॉक सिस्टम तोडऩे की कोशिश
केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर). कडकड़़ाती सर्दी व घने कोहरे की रात में कस्बे में विगत दो दिनों से लगातार चोरी की वारदात हो रही है। गुरुवार रात्रि को चोरों ने धानमंडी में दो दुकान पर नरमे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। धानमंडी स्थित एसबीआइ के एटीएम को भी तोडऩे का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धानमंडी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एक टेंपो को ट्रेस किया है। पुलिस को मिले फुटेज में दो-तीन युवक टेंपो में सवार होकर आए व धानमंडी की फर्म विकास ट्रेडिंग की दुकान पर पड़ी ढेरी में से नरमा उठाकर के जाते दिखाई दे रहे है। वहीं, फर्म जीवनसिंह प्रताप सिंह के नोहरे से करीब सवा क्विंटल नरमा चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी गई। इसी तरह एसबीआइ के एटीएम के साथ छेडख़ानी करते दो-तीन आदमी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे है। बैंक की ओर से डिजिटल लॉक सिस्टम को तोडऩे के प्रयास की सूचना पुलिस को लिखित में दी है। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि एटीएम का कैश पूरी तरह सुरक्षित है। डिजिटल लॉक सिस्टम को नुकसान पहुंचने की जानकारी बैंक ने दी है। इसी तरह बुधवार रात को बस स्टैंड के निकट भी एक मोबाइल की दुकान पर चोरी की वारदात में लाखों रुपए के मोबाइल पार हो गए। चोरों ने अलमारी में रखे करीब 2 लाख के मोबाइल पार कर लिए। थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने देर रात को बाजार में घूम रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया है। वही एक छोटा हाथी गाड़ी के नंबर भी पुलिस के हाथ लगे है। वारदातों को लेकर व्यापारियों की ओर से पुलिस को लिखित में शिकायते दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.