script

नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा आज, 3266 परीक्षार्थी होंगे शामिल

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 08, 2019 01:46:01 am

Submitted by:

Ajay bhahdur

इस वर्ष इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे

नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा आज, 3266 परीक्षार्थी होंगे शामिल

नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा आज, 3266 परीक्षार्थी होंगे शामिल

श्रीगंगानगर. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देय नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन राजस्थान शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर से श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में रविवार को करवाया जाएगा। इस वर्ष इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे
4 वर्षों तक मिलेंगे 48000 रुपए
इस छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर कक्षा 9 से 12 तक राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से कुल 48000 रुपए की छात्रवृत्ति एमएचआरडी द्वारा देय होगी
जिले में 11 केंद्र पर होगी परीक्षा

-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज श्रीगंगानगर

-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 9 श्रीगंगानगर
-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 श्रीगंगानगर

-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक श्रीगंगानगर
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसिंहनगर
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राठी सूरतगढ़
-राजकीय उच्च माध्य विद्यालय घड़साना

-राजकीय उच्च माध्य विद्यालय अनूपगढ़
-राजकीय उच्च मा. विद्यालय विजयनगर

-राजकीय माध्य विद्यालय पु़.आ.सूरतगढ़
-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतगढ़

5471 विद्यार्थी होंगे चयनित
राज्य भर सभी जिलों से निर्धारित सीटों के अनुसार कुल 5471 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इसमें एससी, एसटी व दिव्यागों हेतु आरक्षण नियमानुसार सीटें निर्धारित हैं। राज्य मेरिट में चयन होने पर जिले के निर्धारित कोटे से अधिक विद्यार्थियों का चयन भी हो सकता है।
निरन्तर 2 सत्रों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा लगातार दो सत्रों में आयोजित की जायेगी। प्रथम सत्र में सुबह 11.00 से 12.30 तथा दूसरे सत्र में दोपहर परीक्षा 1.00 से 2.30 तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्रों का स्तर उच्च प्राथमिक स्तर का होगा।
फैक्ट फाइल

-श्रीगंगानगर जिले का कोटा-167
-राज्य का कोटा-5471

-श्रीगंगानगर जिले से आवेदन -3266
-राज्य से आवेदन -49736

विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है। जिन्हें संस्था प्रधान द्वारा अपनी आइडी से डाउनलोड कर विद्यार्थियों की फोटो तथा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करके जारी किया जाना है। परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
-भूपेश शर्मा, सह संयोजक, जिला समान परीक्षा योजना माध्यमिक शिक्षा, श्रीगंगानगर।

ट्रेंडिंग वीडियो