scriptकभी एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में तो कभी नहीं मिलता था | Never got SDM in VIP duty ever | Patrika News
श्री गंगानगर

कभी एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में तो कभी नहीं मिलता था

-न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बरसों पुराने राजस्व मामलों का समाधान किया जा रहा है।

श्री गंगानगरJun 15, 2018 / 12:54 pm

pawan uppal

duty

कभी एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में तो कभी नहीं मिलता था

हनुमानगढ़.

न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बरसों पुराने राजस्व मामलों का समाधान किया जा रहा है। संभाग में सबसे अच्छा काम हनुमानगढ़ जिले में हो रहा है। राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने गांव जंडावाली में लगे राजस्व शिविर के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों का निस्तारण कई कारणों से अटका रहता था। कभी एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में लगा होता था। कभी वकील नहीं मिलता। और कभी फरियादी लेट हो जाता था। सब लोग एक साथ नहीं आते थे। लेकिन अब न्याय आपके द्वार अभियान में एक साथ सभी अधिकारियों के बैठने से वर्षों पुराने राजस्व मामलों का निस्तारण किया जा रहा है।
बढ़ती चोरियों से चिंतित, गश्त बढ़ाने का निर्देश

राजस्व मंत्री ने भूमि विवाद को राजस्व शिविर में खत्म कर परिवारों में भाईचारा बढ़ाने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभियान के तहत पिछले तीन सालों में प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा राजस्व मामलों का निस्तारण किया है। शिविर में राजस्व मंत्री ने बच्चियों का जन्मदिन मनाते हुए उनसे केक कटवाया। एक 18 साल पुराने राजस्व मामले का निस्तारण होने पर संबंधित पक्षकारों को माला पहनाकर बधाई दी।
हनुमानगढ़ जेल मे मिला कुछ ऐसा कि आप भी हो जाऐगें हैरान

कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने कहा कि जिले में राजस्व मामलों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही 14 अन्य विभागों की समस्याओं का भी तत्काल समाधान कर आमजन को बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। शिविर में सीईओ जिला परिषद गोपालराम बिरदा, अमित सहू, एसडीएम सुरेन्द्र पुरोहित, सीएमएचओ डॉ. अरुण चमडिय़ा, सरपंच वीरपाल कौर आदि मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े

आज भी यमराज बने हैं गोधे! – https://goo.gl/bgeG7o

जॉर्डन हत्या मामले में शूटरों को दबोचा – https://goo.gl/VzYY3T

पहले बनवाए शौचालय, अब कहते हैं भुगतान नहीं मिलेगा – https://goo.gl/xQPZci

चार दर्जन फर्मों के डेढ़ करोड़ रुपए बाकी – https://goo.gl/VNKFUa

Home / Sri Ganganagar / कभी एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में तो कभी नहीं मिलता था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो