scriptनई सोच,नवाचार और हुनर को मिलेगें, 4.2 लाख के नगद इनाम | New thinking, innovation and talent will be given, cash reward of 4.2 | Patrika News

नई सोच,नवाचार और हुनर को मिलेगें, 4.2 लाख के नगद इनाम

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 07, 2021 10:37:57 am

Submitted by:

Krishan chauhan

खुशखबर: स्कूली बच्चों को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की सौगात…-कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों को मौका

नई सोच,नवाचार और हुनर को मिलेगें, 4.2 लाख के नगद इनाम

नई सोच,नवाचार और हुनर को मिलेगें, 4.2 लाख के नगद इनाम

खुशखबर: स्कूली बच्चों को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की सौगात…

नई सोच,नवाचार और हुनर को मिलेगें, 4.2 लाख के नगद इनाम
-कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों को मौका
श्रीगंगानगर.वैज्ञानिक सोच और नवाचार में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद एक सौगात लेकर आया है। विद्यार्थियों की इस रुचि और हुनर के कारण बच्चों को लाखों रुपए के इनाम मिल सकतें हैं। वैसे तो विद्यार्थी स्कूल के लिए प्रोजेक्ट संबंधी व अन्य प्रायोगिक कार्य करते ही हैं। पर अब उनका हुनर एक लाख रुपए तक का पुरस्कार का विजेता बना सकता है। दरअसल वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की ओर से स्कूली विद्यार्थियों के लिए इनोवेशन अवार्ड-2021 प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमें कक्षा-12 तक के स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकतें हैं। सीबीएसइ के शैक्षणिक निदेशक जोसेफ इमैनुअल की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी कर सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है।
-पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का बताना होगा समाधान
इस प्रतियोगिता में स्कूलों में पढऩे वाले कुल 15 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इन सभी छात्रों को पर्यावरण की समस्या से जुड़ा कोई समाधान बताना होगा। बच्चों के प्रस्तावों को जैव प्रौद्योगिकी,जीव विज्ञान,रसायन, इलेक्ट्रानिक्स व तकनीक को बढ़ावा देने वाला कोई विचार या डिजाइन संबंधी अलग-अलग समूहों में वर्गीकृत किया जाएगा। जो भी छात्र इन विषयों को सबसे अनोखे तरीके से प्रदर्शित करेंगे। उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। चयनित छात्रों को उनके विज्ञान शिक्षक के साथ आइपीआर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-26 सितम्बर को होगी विजेताओं की घोषणा
इनोवेशन अवार्ड- 2021 के विजेताओं की घोषणा 26 सितंबर 2021 को नई दिल्ली में की जाएगी। बता दें कि सीएसआइआर का स्थापन्ना दिवस होने के कारण इस दिन का चयन किया गया है। साथ ही इस दिन विजेताओं को नई दिल्ली में ठहरने और यात्रा किराए का खर्चा भी वैज्ञानिक व औद्योगिक संस्थान परिषद की ओर से वहन किया जाएगा।
-यह रहेगी आवेदन प्रक्रिया
1. अंग्रेजी या हिंदी भाषा में किसी नवाचार या आइडिया के प्रस्ताव की हार्डकॉपी बनानी है।
2. स्कूल में अध्ययनरत होने के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य की मोहर और हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र लगाना है।
3. प्रस्ताव, प्रमाण पत्र व समान्य जानकारी को लिफाफे में बंद कर सीएसआईआर,नई दिल्ली के पते पर डाक या कॉरियर से भेजना है।
4. एक छात्र या एक समूह की ओर से एक ही प्रविष्ठी स्वीकार की जाएगी।
-यह है पुरस्कार राशि

श्रेणी राशि संख्या
प्रथम पुरस्कार – 1 लाख रुपए 1
द्वितीय पुरस्कार – 50 हजार रुपए 2
तृतीय पुरस्कार – 30 हजार रुपए 3
चतुर्थ पुरस्कार – 20 हजार रुपए 4
पंचम पुरस्कार – 10 हजार रुपए 5
सीआइएएससी-2021 के लिए किसी भी विद्यालय के 18 वर्ष से कम आयु वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकतें हैं। जिसमें प्रतिभागियों के प्रस्ताव की शब्द सीमा 5000 शब्द होगी। इस प्रस्ताव की हार्ड कॉपी 30 अप्रेल तक सीएसआईआर भिजवानी है।”
-भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र, शिक्षा विभाग,श्री गंगानगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो