scriptदेर शाम तक नहीं हुआ समझौता, बाजूवाला में ग्रामीणों की विद्यालय पर तालाबंदी जारी | No settlement yet in Baju wala, villagers lock on school continue | Patrika News

देर शाम तक नहीं हुआ समझौता, बाजूवाला में ग्रामीणों की विद्यालय पर तालाबंदी जारी

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 09, 2019 08:23:06 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

रायसिंहनगर.

 lock on school continue

देर शाम तक नहीं हुआ समझौता, बाजूवाला में ग्रामीणों की विद्यालय पर तालाबंदी जारी

-शिक्षकों में गुटबाजी आई सामने, दोनों गुटों के अलग अलग जगहों पर बयान दर्ज

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद निहालचंद के गृहक्षेत्र बाजूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही तालाबंदी के बीच शिक्षकों में गुटबाजी का मामला भी सामने आया है। उधर परीक्षा परिणाम से नाराज चल रहे ग्रामीणों की तालाबंदी दूसरे दिन भी जारी रही। दिनभर चली समझाइश के बावजूद ग्रामीण प्रधानाचार्य एवं दो महिला शिक्षिकाओं के स्थानांतरण पर अड़े हुए है।
ग्रामीणों का आरोप है कि न्यून परीक्षा परिणाम पर अध्यापकों का स्थानांतरण राज्य सरकार की गाइडलाइन में है लेकिन इसके बावजूद कम परिणाम देने वाले शिक्षकों पर यहां कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उधर ग्रामीणों को समझाने गए अधिकारी उस समय सकते में आ गए पूरे मामले के पीछे शिक्षकों में आपसी गुटबाजी की बात सामने आई। गुटबाजी से उपजे हालातों को देखते हुए ग्रामीणों व स्टाफ के बीच वार्ता नहीं हो पाई जिस पर प्रशासनिक टीम ने शिक्षकों के दोनों गुटों को अलग अलग जगहों पर ले जाकर बयान लिए गए।
जिला प्रशासन के निर्देश पर रायसिंहनगर तहसीलदार पन्नालाल मीणा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मौके पर भेजी गई थी। मौके पर पहुंची टीम के सामने ही अध्यापकों में आपसी मतभेद की स्थिति सामने आ गई तथा आरोप प्रत्यारोप लगाए गए जिस पर तहसीलदार ने दोनों गुटों के शिक्षकों को अलग अलग कर बयान लिए।
-अध्यापकों का आपसी विवाद, भविष्य बच्चों का खराब
आरोप है कि अध्यापकों में गुटबाजी का यह मामला लंबे समय से चल रहा है। गुटबाजी के चलते अध्यापकों में विवाद की स्थिति है जिसका सीधा असर शिक्षण कार्य पर पड़ा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं का परीक्षा परिणाम मात्र 38 प्रतिशत रहा। इस विद्यालय में 460 बच्चों पर 15 अध्यापक कार्यरत है। दसवीं की परीक्षा में 60 बच्चे प्रविष्ठ हुए जिनमें से मात्र 23 उत्तीर्ण हुए तथा 12 बच्चों की सप्लीमेन्ट्री आ गई। अन्य बच्चे अनुत्तीर्ण हो गए। परीक्षा परिणाम किसी भी विषय में आशा के अनुरुप नहीं रहा। जबकि विषयाध्यापकों का कोई भी पद रिक्त नहीं है।
-तालाबंदी के खिलाफ दिया है परिवाद
हमने राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार तालाबंदी के खिलाफ पुलिस थाना रायसिंहनगर में परिवाद दिया है, ग्रामीण अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रख सकते है, तालाबंदी किसी समस्या का हल नहीं है।…………….-महावीर सोलंकी, प्रधानाचार्य राउमावि बाजूवाला
-हमने बयान लिए है
प्रशासन की तरफ से गई टीम के स्तर पर अध्यापकों के बयान लिए गए है, बयानों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी।……………………-पन्नालाल मीणा, तहसीलदार रायसिंहनगर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो