script

नगर परिषद आयुक्त ने मार्केट अध्यक्ष को दिया गेट हटाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 31, 2018 10:29:46 pm

Submitted by:

vikas meel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

file photo

file photo

श्रीगंगानगर.

आजाद टाकीज के पास स्थित होलसेल मार्केट (जूता) के दोनों मुख्य द्वारों पर लगे लोहे के गेटों को हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। तीन दिन बाद नगर परिषद आयुक्त ने गेटों को हटाने को खर्च होने वाली राशि को मार्केट के अध्यक्ष से वसूलने का अल्टीमेटम दिया है।

 

नगर परिषद आयुक्त की ओर से होलसेल जूता मार्केट के अध्यक्ष को भेजे एक पत्र में कहा गया है कि नौ जुलाई को मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दुकानदारों द्वारा सात दिन का समय मांगा गया था, लेकिन अब एक पखवाड़े से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद गेटों को नहीं हटाया गया है। पार्षद संदीप शर्मा काफी समय से मार्केट से उक्त गेटों को हटाने की मांग कर रहे हैं। यहां ये उल्लेखनीय है कि होलसेल मार्केट के अंदर बनी सड़क सार्वजनिक है।

 

इन गेटों को हटाने से लोगों को घूमकर जाने की बजाय आरयूबी जाने के लिए मार्केट के अंदर से सीधा रास्ता मिल सकेगा। इस मार्ग पर आवाजाही बढऩे से आजाद टाकीज फाटक बंद होने के बाद मंदी की मार झेल रहे इस मार्ग के दुकानदारों को भी ग्राहकी में फायदा होगा। नगर परिषद आयुक्त खुद मार्केट से अवैध गेटों को हटाने के लिए टालमटोल का रवैया अपनाएं हुए हैं। हालांकि उन्होंने माना है कि इन गेटों के हटने से आजाद टाकीज फाटक रोडसे आने वाले लोगों को घूमकर जाने की बजाय आरयूबी तक जाने का सीधा रास्ता मिल जाएगा।

 

नशीली गोलियों के मामले में फरार एक आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने वीके सिटी में पिछले दिनों एक गोदाम से 32 हजार नशे की गोलियां पकडऩे के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि पिछले दिनों सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने मय जाब्ते के वीके सिटी में एक गोदाम पर छापा मारकर वहां रखी करीब 32 हजार नशीली गोलियां बरामद की थी। इस मामले में थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को मिर्जेवाला मटीलीराठान निवासी राजेश पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो