script

जिले में अब आठ नई ग्राम पंचायतों मिलेगा दर्जा

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 12, 2019 08:28:50 pm

Submitted by:

surender ojha

new gram panchayats अनूपगढ़ में तीन, घड़साना में एक, श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ में दो-दो नई ग्राम पंचायतों पर मुहर.

जिले में अब आठ नई ग्राम पंचायतों मिलेगा दर्जा

जिले में अब आठ नई ग्राम पंचायतों मिलेगा दर्जा

श्रीगंगानगर। स्थानीय निकायों के बाद अब राज्य सरकार ने जिले की आठ नई ग्राम पंचायतों पर मुहर लगा दी है। इसमें अनूपगढ़ की तीन, सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर में दो-दो, घड़साना की एक ग्राम पंचायत शामिल है।
जिले में फिलहाल कुल 336 ग्राम पंचायतें है, नई ग्राम पंचायतों की संख्या मिल दी जाएं तो यह आंकड़ा 344 तक पहुंच जाएगा। वहीं 28 ग्राम पंचायतों को पुनर्गठन पर भी सरकार ने अपना अंतिम निर्णय सुना दिया है। जयपुर में हुई केबीनेट की बैठक में करीब तीन महीने पहले जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को भिजवाए गए प्रस्तावों पर आखिरकार अंतिम मुहर लगाई।
हालांकि अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जिला कलक्टर की ओर से भेजे इन प्रस्तावों में सूरतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की पदमपुरा ग्राम पंचायत के गांव संगीता और बीरमाना ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव 6 डीडब्ल्यूएम, श्रीगंगानगर पंचायत समिति क्षेत्र में गांव सिहांगावाली और गांव 6 ए छोटी, घड़साना पंचायत समिति क्षेत्र के गांव 3 एसडीआर और 1 केवाईडी, अनूपगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 12 ए, 15 एलएम और 4 एमएसआर को नई ग्राम पंचायतें बनाने की अनुशंषा की थी। वहीं जिले की 28 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन किए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।
इधर, जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले में अब नई पंचायत समिति बनने की संभावना नहीं है।
सरकार की ओर से तय किए गए मापदंड में नई पंचायत समिति बन नहीं सकती। लेकिन आठ नई ग्राम पंचायतों और 28 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के संबंध में प्रस्ताव सरकार तक पहुंचाए थे। इसमें कितनी बनी है या नहीं, अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है।
पिछली बार राज्य में 5000 से 7500 की जनसंख्या के आधार पर ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन हुआ था और इस बार सरकार 4000 से 6500 की आबादी के हिसाब से पुनर्गठन करवाने के आदेश दिए थे।
जिले में 9 पंचायत समितियां है जबकि 336 ग्राम पंचायतें है। इसमें 22 नई ग्राम पंचायतें ऐसी है जो साढ़े छह हजार आबादी से अधिक से अधिक है। जिले में श्रीगंगानगर पंचायत समिति में 9, अनूपगढ़ में 6, घड़साना में 2, पदमपुर में एक, श्रीविजयनगर में दो और सादुलशहर पंचायत समिति में दो ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतें
श्रीगंगानगर पंचायत समिति
इस पंचायत समिति में मटीलीराठान में 7078 जनसंख्या है। वहीं कोनी ग्राम पंचायत में 6934 जनसंख्या है। मिर्जेवाला ग्राम पंचायत में 8 हजार 454 जनसंख्या है। कालियां ग्राम पंचायत में 7 हजार 657, साधुवाली में 7 हजार 720, ग्राम पंचायत 5 ई छोटी में 14 हजार 23, ग्राम पंचायत 3 ई छोटी में 12 हजार134 जनसंख्या है। जबकि 11 एलएनपी में 9 हजार 11, साहूवाला ग्राम पंचायत में 6971 जनसंख्या है।
अनूपगढ़ पंचायत समिति
अनूपगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव 27 ए में वर्ष 2011 की जनसंख्या 7657 है। वहीं गांव 3 एनडी में जनसंख्या 7490 है। इसी पंचायत समिति क्षेत्र के गांव 11-12 एनडी में 7351 जनसंख्या है। जबकि गांव 2 पीजीबी में 6158 जनसंख्या है। ग्राम पंचायत 1 एलएसएम में 6215 जनसंख्या है। ग्राम पंचायत 20 एलएम में जनसंख्या 7031 हैं। घड़साना पंचायत समिति:
इस पंचायत समिति के ग्राम पंचायत 24 एएस सी में 21 हजार 160 जनसंख्या है। इसी प्रकार 8 पीएसडी में 13 हजार 288 जनसंख्या है।
पदमपुर पंचायत समिति:
इस पंचायत समिति में बीझंबायला ग्राम पंचायत की जनसंख्या 7348 है।
श्रीविजयनगर पंचायत समिति:
इस पंचायत समिति में बुगिया 4 जेएसडी में 7703 जनसंख्या है। जबकि ग्राम पंचायत जैतसर 1 जीबी में 8063 जनसंख्या है।
सादुलशहर पंचायत समिति:
इस पंचायत समिति में ग्राम पंचायत लालगढ़ जाटान की जनसंख्या 17 हजार 139 है। जबकि खैरूवाला ग्राम पंचायत की जनसंख्या 7 हजार 220 हैं।
सूरतगढ़ पंचायत समिति:
3 ग्राम पंचायतें इस पंचायत समिति में बीरमाना ग्राम पंचायत में 9 हजार 215 जनसंख्या है। वहीं ग्राम पंचायत 7 एसजीएम में 7 हजार997 जनसंख्या है। ग्राम पंचायत राईयांवाली में जनसंख्या 7484 है।

ट्रेंडिंग वीडियो