scriptएलइडी टीवी से बसों के आवागमन व समय सारिणी की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी | Now, passengers will get information about bus movement and timetable | Patrika News

एलइडी टीवी से बसों के आवागमन व समय सारिणी की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 28, 2020 11:27:25 am

Submitted by:

Krishan chauhan

श्रीगंगानगर के मुख्य बस स्टैंड पर….
-श्रीगंगानगर सहित राज्य के 43 मुख्य बस स्टैंडों पर लगाई जाएगी एलइडी टीवी, यात्रियों का मिलेगी सुविधा

एलइडी टीवी से बसों के आवागमन व समय सारिणी की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी

एलइडी टीवी से बसों के आवागमन व समय सारिणी की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी,एलइडी टीवी से बसों के आवागमन व समय सारिणी की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी,एलइडी टीवी से बसों के आवागमन व समय सारिणी की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी

श्रीगंगानगर के मुख्य बस स्टैंड पर….

एलइडी टीवी से बसों के आवागमन व समय सारिणी की जानकारी अब यात्रियों को मिलेगी

-श्रीगंगानगर सहित राज्य के 43 मुख्य बस स्टैंडों पर लगाई जाएगी एलइडी टीवी, यात्रियों का मिलेगी सुविधा
श्रीगंगानगर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करने जा रहा है। इसके लिए रोडवेज के सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा की ओर से जल्द श्रीगंगानगर सहित राज्य के मुख्य बस स्टैंड पर 55 ईंच की एलइडी टीवी लगाई जाएगी। इससे बस इन्क्वाइरी सिस्टम के माध्यम से समयसारिणी की सूचना प्रदर्शन की जाएगी। इससे आम यात्रियों को वाहनों के आवागमन की सूचना आसानी से हर समय मिलेेगी।
राज्य की 43 प्रमुख बस स्टैंड पर लगाई जाएगी
यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा रोडवेज के अधीन प्रमुख 43 बस स्टैंड्स पर 55 ईंच की 400 एलइडी टीवी लगवाने का निर्णय किया है। इससे बस स्टैंड पर केन्द्रीय बस इन्क्वाइरी सिस्टम के माध्यम से बसों के आवागमन व समयसारिणी की सूचना प्रदर्शन की जाएगी। जिससे आम यात्रियों को वाहनों के आवागमन की सूचना आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
वाणिज्यिक विज्ञापन प्रदर्शित करने का अधिकार होगा

इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा खुली निविदा के माध्यम से विज्ञापन एजेन्सियों से प्रस्ताव मांग कर फर्म का चयन करेगी। फर्म स्वयं की लागत पर एलइडी टीवी स्थापित करेगी, जिस पर रोडवेज बसों के आवागमन एवं समय सारिणी का प्रदर्शन टिकट सिस्टम के एकीकरण से किया जाएगा। फर्म को समय सारिणी के प्रदर्शन के साथ-साथ वाणिज्यिक विज्ञापन प्रदर्शित करने का अधिकार होगा। जिससे वह अपनी लागत निकालने के साथ-साथ प्रतिमाह एक निर्धारित राशि का भुगतान भी करेगी। इस परियोजना से रोडवेज पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा तथा गैर संचालन राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
मुख्य प्रबंधकों को किया पाबंद
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक राजेश्वर सिंह ने राजस्थान रोडवेज के सूचना प्रौद्योगिकी शाखा को यात्रियों की सुविधा के लिए 43 प्रमुख बस स्टैंडों पर एलइडी टीवी के माध्यम से बस आवागमन व समय सारिणी की सूचना उपलब्ध करवाने के लिए आगार के मुख्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। आगार के मुख्य प्रबंधक अवधेश शर्मा ने बताया कि एलइडी टीवी लगाने की कार्रवाई जल्दी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो