scriptअब मास्टर जी को जहां पर पोस्टिंग,वहीं पर देनी होगी ड्यूटी | Now posting to Master ji, duty will have to be given there | Patrika News

अब मास्टर जी को जहां पर पोस्टिंग,वहीं पर देनी होगी ड्यूटी

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 03, 2020 10:56:18 am

Submitted by:

Krishan chauhan

-शिक्षकों को आने-जाने में नहीं रोकेगी पुलिस,ड्यूटी आदेश दिखाने पर जाने दिया जाएगा

अब मास्टर जी को जहां पर पोस्टिंग,वहीं पर देनी होगी ड्यूटी

अब मास्टर जी को जहां पर पोस्टिंग,वहीं पर देनी होगी ड्यूटी

अब मास्टर जी को जहां पर पोस्टिंग,वहीं पर देनी होगी ड्यूटी
-शिक्षकों को आने-जाने में नहीं रोकेगी पुलिस,ड्यूटी आदेश दिखाने पर जाने दिया जाएगा
श्रीगंगानगर.कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन होने और साथ ही स्कूल बंद हो गए। इस कारण बहुत से शिक्षक अपने गृह जिले में आ गए। इस बीच जिला प्रशासन ने इन शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना वायरस के संदिग्ग रोगियों की स्कूलों में क्वारेंटाइन व होम लाइसोलेशन में इन रोगियों की निगरानी करने के लिए ड्यूटी लगा दी गई। इसको लेकर बहुत से शिक्षक काफी परेशान थे। इसके लिए बार-बार संबंधित उपखंड अधिकारी के पास आवेदन कर पास बनाने की कोशिश की गई लेकिन अधिकांश शिक्षकों के पास नहीं बन पाए। इस कारण शिक्षकों की परेशानी और अधिक बढ़ गई। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमरजीत सिंह लहर ने बताया कि इस संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष यह समस्या रखी गई तो उन्होंने एक आदेश जारी किया है। इसमें पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी शिक्षक की कोरोना वायरस की वजह से जहां पर उनकी पोस्टिंग है और वहां पर ड्यूटी लगाई गई है और इस संबंध में शिक्षक के पास आदेश है तो किसी भी शिक्षक को आने-जाने के लिए नहीं रोका जाए। इस आदेश से बहुत से शिक्षकों को राहत मिलेगी। काफी संख्या में शिक्षक अपने गृह जिले में अटके हुए थे। इस संबंध में गुरुवार देर शाम जिला कलक्टर ने एक आदेश भी जारी कर दिया। इसमें शिक्षक के पास विभागीय परिचय पत्र,आधार कार्ड या ड्यूटी आदि होना चाहिए।
वहीं, जिला कलक्टर ने पहले भी एक आदेश जारी कर सभी शिक्षकों को जिला मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद किया हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो