scriptमनोरंजन के मेले में अब अंतिम दो दिन शेष | Now the last two days are left in the entertainment fair | Patrika News

मनोरंजन के मेले में अब अंतिम दो दिन शेष

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 13, 2019 10:33:44 pm

मनोरंजन का मेले यानी मेगा ट्रेड फेयर के अब अंतिम दो दिन शेष है। मेला पंद्रह सितम्बर तक चलेगा। मेले की शुरुआत से अब तक हर दिन लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मेला स्थल पर पहुंच रहे हैं। वे फूड जोन में शानदार व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। जमकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।

मनोरंजन के मेले में अब अंतिम दो दिन शेष

मनोरंजन के मेले में अब अंतिम दो दिन शेष

श्रीगंगानगर. मनोरंजन का मेले यानी मेगा ट्रेड फेयर के अब अंतिम दो दिन शेष है। मेला पंद्रह सितम्बर तक चलेगा। मेले की शुरुआत से अब तक हर दिन लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मेला स्थल पर पहुंच रहे हैं। वे फूड जोन में शानदार व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। जमकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। देश और प्रदेश के चुनिंदा उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं। मेला स्थल पर बिक्री के लिए रखे फर्नीचर लोगों को पसंद आ रहे हैं। बैड, सोफा, ड्रेसिंग टेबल,डायनिंग टेबल व हैंडीक्राफ्ट आइटमों की विस्तृत रेंज उन्हें खूब लुभा रही है। राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में रामलीला मैदान में चल रहे इस मेले में हर दिन शाम ढलने के साथ ही लोगों के समूह पहुंचने लगते हैं।
पसंद आ रहे भोला चार्ली, डरावना डायनासोर
मेले में हर आने जाने वाले से हाथ मिलाकर उसका अभिवादन कर रहा भोली सूरत वाला चार्ली चैप्लिन बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आ रहा है। लोग उससे हाथ मिलाकर खुशी महसूस करते हैं वहीं उसकी मनोरंजक अदाएं लोगों को गुदगुदा रही हैं। डायनासोर पार्क भी बच्चों और बड़ों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं है। यहां डरावनी आवाज निकाल रहा डायनासोर बच्चों को लुभा रहा है। उन्हें इनके पास खड़े होकर वास्तविक डायनासोर जैसा एहसास हो रहा है। मशीनों के उपयोग से इन डायनासोर को गति दी गई है।
इलैक्ट्रिक तंदूर लोग कर रहे पसंद
मेले में लोग इलेक्ट्रिक तंदूर विशेष रूप से पसंद कर रहे हैं। इसमें तेल का उपयोग किए बिना कुछ ही मिनट में नॉन, परांठे, पिज्जा, बिस्कुट, ब्रेड पकौड़ा सहित कई तरह के व्यंजन बनाए जा सकते हैं। मेले में बुकिंग करवाने पर इस पर छूट दी गई है तथा साथ ही फ्री होम डेमो भी दिया जाएगा।
झूले जमा रहे रंग
मेले में बच्चे और बड़े डे्रगन ट्रेन का आनंद ले रहे हैं । वाटर बोट और अन्य झूले भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। मेले में ज्वाइंट व्हील, कोलम्बस, ब्रेक डांस, चांद-तारा, ड्रेगन ट्रेन, तोरा-तोरा वाटर बोट आदि झूलों के प्रति भी जबर्दस्त क्रेज है। जंपिंग, धूम, हेलीकॉप्टर, बोन्सी, रेसिंग कार आदि झूले भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में कपड़े, कॉस्मेटिक्स और जरूरत की हर छोटी बड़ी वस्तु मिल रही है ।
लुभा रही कपड़ों की शानदार रेंज
मेले में सहारणपुर का फर्नीचर, लाख की चूडिय़ां, कॉस्मेटिक्स, साडिय़ां और अन्य सौंदर्य प्रसाधन महिलाओं की पसंद बने हुए हैं। घर की जरूरत का सामान, पार्टी वीयर कपड़े, क्रॉकरी और गलीचे भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। मेले में उत्तर प्रदेश की क्रॉकरी, लखनऊ के कालीन, जिंस, टी शर्ट और मैन्स वीयर की बेहतरीन रेंज लोगों को मिल रही है। इसके साथ ही सजावटी सामान, चमड़े के उत्पाद भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं।
फन के साथ टेस्टी फूड भी
मेले में बने फूड जोन में व्यंजनों की महक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाउमीन, बर्गर, गोलगप्पे, आइसक्रीम सहित कई अन्य व्यंजन यहां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। शुक्रवार को सुबह से शाम तक यहां लोगों के पहुंचने का क्रम चलता रहा।

इलैक्ट्रिक तंदूर लोग कर रहे पसंद
मेले में लोग इलेक्ट्रिक तंदूर विशेष रूप से पसंद कर रहे हैं। इसमें तेल का उपयोग किए बिना कुछ ही मिनट में नॉन, परांठे, पिज्जा, बिस्कुट, ब्रेड पकौड़ा सहित कई तरह के व्यंजन बनाए जा सकते हैं। मेले में बुकिंग करवाने पर इस पर छूट दी गई है तथा साथ ही फ्री होम डेमो भी दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो