श्री गंगानगर

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरNov 27, 2018 / 08:54 pm

jainarayan purohit

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

श्रीगंगानगर.
‘राजस्थान पत्रिका’ के ‘मेरा वोट-मेरा संकल्प’ अभियान के तहत मंगलवार शाम जवाहर नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया। इसमें कलाकारों ने बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि कैसे चुनाव से पहले नेता प्रलोभन देकर वोट लेने का प्रयास करते हैं तथा मतदान के बाद पांच वर्ष तक जनता की सुध ही नहीं लेते हैं।

‘बाई-सा गु्रप’ के सहयोग से प्रस्तुत नाटक में वरिष्ठ रंगकर्मी विजय भाटिया और बाल कलाकार खुशबू भाटिया, निखिल इसरानी एवं हितार्थ भाटिया ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान बहुत आवश्यक है। उन्होंने अच्छा जन प्रतिनिधि चुनने का संदेश भी दिया। संस्था की संचालिका रमा सिंगल, डॉ. रिम्पी गुप्ता, पूजा सचदेवा, स्वाति जाजू, शशि सिंगल, दीपिका, ऐन्जल, इलिना, जिया, गोलबाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीभगवान साहू, कच्चा आढ़तिया संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंगल, सेवानिवृत अधिकारी बीआर बाना, दिलबाग सिंह आदि नुक्कड़ नाटक में मौजूद थे।

Home / Sri Ganganagar / नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.