श्री गंगानगर

डेंगू पॉजिटिव की संख्या पहुंची 88 मरीज, लोगों को मच्छर से बचाव करने की सलाह

– जिले में एंटीलार्वा गतिविधियों में आई तेजी

श्री गंगानगरOct 30, 2021 / 10:05 pm

Raj Singh

डेंगू पॉजिटिव की संख्या पहुंची 88 मरीज, लोगों को मच्छर से बचाव करने की सलाह

श्रीगंगानगर. जिले में डेंगू का डंक अब बढऩे लगा है और अभी तक कुल 88 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं लोगों को प्लेटलेट्स के लिए भारी परेशानी हो रही है। वहीं निजी क्षेत्र में भी किट कम होने से समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए जिले में लगातार एंटी लार्वा गतिविधियां व घर-घर टीमों को भेजा जा रहा है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ ही बुखार आदि के मरीजों का पता लगाया जा रहा है और उनकी जांच की जा रही है। साथ ही लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए उपाय बताए जा रहे हैं। घरों व आसपास इलाके में भरे साफ पानी में दवा डालने तथा बर्तनों आदि को खाली रखने के लिए समझाया जा रहा है।

70 हजार से अधिक घरों की हो चुकी है जांच
– सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरडा ने बताया कि डेंगू को लेकर जिले मे सर्वे जारी है और 125 से 421 के बीच टीमें एंटी लार्वा व मरीजों का पता लगाने में जुटी हुई है। अब जिले में बुखार के 433 मरीज मिल चुके हैं। वहीं जिले में अब 70 हजार 823 घरों की जांच की जा चुकी है।
इनमें से 554 घरों में लार्वा पाए गए हैं। वहीं 43 हजार 523 कंटेनरों की जांच की गई, जिसमें से 6093 कंटेनरों में लार्वा पाए गए। 1331 स्थानों पर फोगिंग कराई जा चुकी है। वहीं जिले में घरों में पानी से भरे हुए मिले 16 हजार 915 पात्रों को खाली कराया गया है। लोगों को सलाह है कि वे मच्छरों से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें।
पूरी बांह के कपड़े पहने और घरों के आसपास या छत पर पानी जमा नहीं होने दें। इससे मच्छर पनपने की आशंका रहती है। हल्का बुखार आदि होने पर चिकित्सक को दिखाएं। वहीं जिले में चिकित्सा टीमें लगी हुई हैं।

अस्पताल में भर्ती हैं 29 मरीज
– राजकीय चिकित्सालय के डेंगू वार्ड में शनिवार शाम तक कुल 29 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 11 डेंगू पॉजिटिव है और 18 डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज भर्ती है। जिनका इलाज किया जा रहा है। शनिवार को चिकित्सालय में 42 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से 11 डेंगू पॉजिटिव आए हैं।
अब तक जिले में कुल 88 डेंगू पॉजिटिव हो गए हैं। अभी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती बुखार के मरीज प्लेटलेट्स कम होने पर बाहर से ला रहे हैं। मरीजों की स्थिति को देखते हुए जल्द ही कंपोनेंट मशीन का पार्ट मंगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इनका कहना है
– अस्पताल में 42 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 11 पॉजिटिव डेंगू आए हैं। अब तक कुल संख्या 88 डेंगू पॉजिटिव हो गई है। वहीं डेंगू वार्ड में 11 डेंगू पॉजिटिव मरीज व 18 बुखार के संदिग्ध डेंगू मरीज भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
– डॉ. बलदेव सिंह, पीएमओ राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर

Home / Sri Ganganagar / डेंगू पॉजिटिव की संख्या पहुंची 88 मरीज, लोगों को मच्छर से बचाव करने की सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.