scriptजनसभा स्थल का किया आलाधिकारियों ने निरीक्षण | Officers inspected meeting vanue at suratgarh | Patrika News

जनसभा स्थल का किया आलाधिकारियों ने निरीक्षण

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 23, 2019 07:23:22 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

meeting

जनसभा स्थल का किया आलाधिकारियों ने निरीक्षण

-जिला प्रभारी मंत्री ने भी लिया जायजा

सूरतगढ़. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंगलवार को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरु हो गई है। दिल्ली से एसपीजी की टीम सहित जिले के पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियो ने सभा के लिए सूरतगढ़ के राजीव गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके साथ जिला प्रभारी मंत्री शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को सुबह करीब दस बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे। यहां नगरपालिका स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर दिल्ली से आए एसपीजी के एआईजी विभोर बहुगुणा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने श्रीगंगानगर सीआइडी जोन की एएसपी दीक्षा कामरा, एडीएम सिटी राजवीर सिंह चौधरी, एडीशन एसपी सुरेन्द्र सिंह, डीएसपी विद्या प्रकाश, एसडीएम रामावतार कुमावत, सिटी थानाधिकारी निकेत पारीक, श्रीगंगानगर के यातायात प्रभारी आनंद कुमार, तहसीलदार प्रदीप चाहर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील बिश्नोई आदि ने स्टेडियम का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री गोविन्द डोटासरा, पूर्व विधायक गंगाजल मील, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, पीसीसी सदस्य हनुमान मील, कांग्रेस सेवादल के जिला चीफ श्यामलाल शेखावटी, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया, राजियासर ब्लॉक अध्यक्ष बनवारीलाल थोरी आदि स्टेडियम में पहुंचे और प्रस्तावित सभा स्थल व राजकीय महाविद्यालय स्थित हैलीपेड का जायजा लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
-देर शाम एसपी भी पहुंचे सूरतगढ़

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित दौरे को लेकर देर शाम पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा भी सूरतगढ़ पहुंचे तथा नगरपालिका स्टेडियम का आलाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। वही प्रभारी मंत्री गोविन्द डोटासरा ने भी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसभा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो