scriptOfficers piled up in VIP area, public ignored | SriGanganagar वीआइपी क्षेत्र में अफसरों को ढेरा, जनता की अनदेखी | Patrika News

SriGanganagar वीआइपी क्षेत्र में अफसरों को ढेरा, जनता की अनदेखी

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 20, 2022 07:49:14 pm

Submitted by:

surender ojha

Officers piled up in VIP area, public ignored- शहर के अधिकांश इलाके में खुदाई कर भूला गए सीवर और पेयजल लाइन

SriGanganagar वीआइपी क्षेत्र में अफसरों को ढेरा, जनता की अनदेखी
SriGanganagar वीआइपी क्षेत्र में अफसरों को ढेरा, जनता की अनदेखी
श्रीगंगानगर। इलाके में सीवर और पेयजल पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठेका कंपनी एलएंडटी की ओर से अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हुए है। लेकिन सिर्फ वीआईपी एरिया या राजनीतिक एप्रोच करने वाले लोगों के आवास क्षेत्र में ही ठेका कंपनी के अफसरों की आवाजाही शुरू हुई है। शेष इलाके में सीवर या पेयजल पाइन पाइन बिछाने के बाद भूल गए। अधिकांश एरिया ऐसे भी जहां सड़कें पेचवर्क के लिए इंतजार कर रही है। ज्यादा नुकसान जुलाई में आई भारी बरसात के दौरान हुआ था, तब बरसात से सड़कें धंस गई। जब सीवर लाइन और पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई तब लोगों को यह आश्वासन दिया गया कि चंद दिनों बाद हालात सुधर जाएंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.