scriptश्रीगंगानगर में डेढ़ हजार लोगों को मिलेगा रियायती दर पर आशियाना | One and a half thousand people will get shelter in Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में डेढ़ हजार लोगों को मिलेगा रियायती दर पर आशियाना

One and a half thousand people will get shelter at concessional rate in Sriganganagar- यूआईटी ने जगाई उम्मीद: 137 बीघा में गौतमनगर का ड्राफ्ट तैयार.

श्री गंगानगरJan 21, 2022 / 02:01 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर में डेढ़ हजार लोगों को मिलेगा रियायती दर पर आशियाना

श्रीगंगानगर में डेढ़ हजार लोगों को मिलेगा रियायती दर पर आशियाना

श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ बाइपास के पास नगर विकास न्यास की ओर से अब 137 बीघा भूमि पर मध्यवर्गीय करीब डेढ हजार परिवारों के लिए यहां आशियाना बसाया जाएगा।

लंबे अर्से के बाद यूआईटी ने इस कॉलोनी को विस्तृत रूप देने के लिए पिछले दिनों 27 बीघा भूमि के खातेदारों से अनुबंध किया हैं। इन खातेदारों ने 25 प्रतिशत भूमि को अपने हिस्से कर बाकी 75 प्रतिशत हिस्से की भूमि न्यास को सुपुर्द की है।
यह पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गौतमनगर 137 बीघा भूमि पर बसेगा। इस नई कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के लिए न्यास 11 करोड़ रुपए का बजट खर्च कर रहा हैं।

ज्ञात रहे कि कृषि भूमि पर रातोंरात प्राइवेट कॉलोनाइर्स सस्ते दामों का सब्जबाग दिखाकर भूखंड बेच रहे है, ऐसे में यूआईटी की यह कॉलोनी अपना आशियाना बना रहे लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकेगी।
सूरतगढ़ बाइपास से सटी इस भूमि पर पहले न्यास ने फामज़् हाउस बनाकर बेचान करने का निणज़्य लिया था लेकिन प्रोपटीज़् में चल रही मंदी के कारण खरीददार नही आए तो इस भूमि में मध्यवर्गीय परिवारों के लिए 1150 भूखंड आवंटित का प्रोपजल तैयार किया था लेकिन 27 बीघा भूमि और मिलने के बाद भूखंडेां की संख्या अब डेढ़ हजार तक पहुंच चुकी हैं।
इस भूमि में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के 550 भूखंड, मिक्सड प्लॉट 100, कॉमर्शिलय 250 और अन्य आवासीय भूखंड 600 भूखंड है।

न्यास का दावा है कि इन भूखंडों के बेचान से करीब 17 से 19 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा।
इस बीच यूआईटी की सचिव डा.़हरितिमा ने बताया कि गौतमनगर की प्रक्रिया अब फाइनल स्टेज पर हैं। जिन 27 बीघा भूमि के खातेदारों ने आकर सहमति जताई है उसके बाद फिर से नई सिरे से कवायद शुरू की गई हैं। पहले यह गौतमनगर 110 बीघा भूमि पर तैयार किया गया था। उम्मीद है कि जल्द ही यह गौतमनगर की लॉचिंग की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो