scriptस्वाइन फ्लू से एक की मौत,आठ नए रोगियों की पुष्टि | One killed, eight new patients confirmed swine flu | Patrika News

स्वाइन फ्लू से एक की मौत,आठ नए रोगियों की पुष्टि

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 07, 2019 08:24:37 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/
 
 
 
 

swine flu

स्वाइन फ्लू से एक की मौत,आठ नए रोगियों की पुष्टि

स्वाइन फ्लू से एक की मौत,आठ नए रोगियों की पुष्टि
ग्राउंड रिपोर्ट– श्रीगंगानगर जिले में अभी तक नौ रोगियों की मौत, 62 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

श्रीगंगानगर.इलाके में स्वाइन फ्लू का दिन-प्रतिदिन प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान संभावित स्वाइन फ्लू रोगी की तीन दिन पहले मौत हुई थी लेकिन गुरुवार को पीबीएम अस्पताल बीकानेर से आई जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गुरुवार को आठ नए रोगियों में स्वाइन फ्लू की पहचान हुई है। पिछले एक माह में श्रीगंगानगर जिले में स्वाइन फ्लू पीडि़त नौ रोगियों की मौत हो चुकी है और 62 रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि चिकित्सा विभाग स्वाइन फ्लू से चार रोगियों की मौत की पुष्टि कर रहा है। वहीं, जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव बाजूवाला निवासी देवी लाल 30 पुत्र कालूराम को संभावित स्वाइन फ्लू पर भर्ती करवाया गया। दोपहर को इस रोगी की तबीयत बिगड़ गई। इस पर इस रोगी को डॉक्टर ने पीबीएम बीकानेर रेफर कर दिया। इसके अलावा चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में तीन रोगियों की भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इसमें एक स्वाइन फ्लू पॉजिटिव और दो संभावित रोगी है।
मौत हुई पहले, अब आई जांच रिपोर्ट–श्रीगंगानगर तहसील के गांव पांच ई छोटी के वेदप्रकाश(42)पुत्र जगदीशचंद्र को रविवार को चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया था। हालत बिगडऩे पर उसको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया। सोमवार रात्रि को इस रोगी ने दम तौड़ दिया जबकि विभाग ने संभावित स्वाइन फ्लू मानते हुए उसका नमूना लेकर पीबीएम अस्पताल बीकानेर जांच के लिए भेजा गया था। चिकित्सालय के फिजिशिन डॉ.शर्मा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल की लैब की जांच रिपोर्ट वेदप्रकाश के स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसकी मौत तीन दिन पहले ही चिकित्सालय में हो गई थी।
स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए क्या करें
-आमजन को चाहिए कि वे भीड़ वाले क्षेत्र से बचें।
-जरूरत हो तो मास्क का उपयोग करें, नियमित हाथ धोएं,
-खांसी-जुखाम होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।
-चिकित्सक के बताए अनुसार दवाएं लें और पानी अधिक पीएं ।
-साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों, पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
-किसी भी अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्ति के सर्दी-जुकाम होने पर तुरंत चिकित्सक के पास ले जाएं।
श्रीगंगानगर जिले में स्वाइन फ्लू से नौ रोगियों की मौत
1.-एक सी बड़ी पक्की निवासी परमजीत कौर (24) पत्नी सोहन लाल-26 दिसंबर 2018
(निजी में पॉजिटिव,पीबीएम में नेगेटिव रिपोर्ट।)
2- सूरतगढ़ निवासी रूचि आनंद (43)पत्नी भुवनदीप -31 दिसंबर 2018
3. श्रीकरणपुर के गांव मोटासखूनी निवासी रणवीर (40)पुत्र आसाराम 12 जनवरी,2019
4. सूरतगढ़ के वार्ड 35 निवासी गांधी सैनी (68)पुत्र लालचंद्र सैनी 18 जनवरी, 2019
5. रायसिंहनगर के गांव करड़वाली निवासी सरोज (40) पत्नी विजय कुमार -18जनवरी, 2019
6 .सादुलशहर तहसील के गांव कालवासिया की पूनम (28)पत्नी ईश्वर सहारण-23 जनवरी, 2019
7.श्रीकरणपुर के गांव आरायण की परमजीत कौर 20 पुत्री सोहन सिंह मौत-29 जनवरी 2019
8. सूरतगढ़ तहसील के गांव गोविंदगढ़ की गोमती (70)पत्नी अमर सिंह की मौत -31 जनवरी,2019
9. पांच ई छोटी निवासी
(चिकित्सा विभाग श्रीगंगानगर में स्वाइन फ्लू पीडि़त चार रोगियों की मौत की पुष्टि कर रहा है)
फैक्ट फाइल
-जिले में स्वाइन फ्लू रोगियों की पुष्टि-62
-गुरुवार को स्वाइन फ्लू रोगी मिले-08
-स्वाइन फ्लू से अभी तक हुई मौतें-09
——-
स्वाइन फ्लू के आठ नए रोगियों की पुष्टि
स्वाइन फ्लू को लेकर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य चल रहा है और गुरुवार को आठ रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है और अभी तक जिले में 62 रोगियों में स्वाइन फ्लू की पहचान हो चुकी है। जिला चिकित्सालय में हुई मौत की रिपोर्ट जिला चिकित्सालय से अभी तक नहीं मिली है।
डॉ.कर्ण आर्य, डिप्टी सीएमएचओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रीगंगानगर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो