7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीनों जिलों में पहले दिन एक हजार किसानों ने करवाया ऑनलाइन पंजीयन

तीन जिलों में 54 खरीद केंद्र बनाए ऑनलाइन पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज मूंग रजिस्ट्रेशन का गणित पूरी तैयारियां मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिए पहले दिन 1000 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। जल्दी ही मूंग की एमएसपी पर खरीद शुरू कर दी जाएगी। खरीद को लेकर पूरी तैयारियां कर […]

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद करने के लिए राजफैड ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिले में 54 खरीद केंद्र बनाए हैं। पहले दिन तीनों जिलों में एक हजार किसानों ने मूंग का एमएसपी पर बेचान करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि बाजार में मूंग का औसत भाव 6650 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है। पहले ही दिन किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन की तरफ अच्छा रुझान दिखाया है।

तीन जिलों में 54 खरीद केंद्र बनाए

  • राजफैड ने श्रीगंगानगर जिले में नौ क्रय विक्रय सहकारी समिति और 19 ग्राम सेवा सहकारी समिति व सब सेंटर सहित 28 खरीद केंद्र बनाए हैं। अनूपगढ़ में क्रय-विक्रय सहकारी समिति में छह और ग्राम सेवा सहकारी समिति में नौ सहित 15 और हनुमानगढ़ में क्रय-विक्रय सहकारी समिति में आठ व तीन ग्राम सेवा सहकारी समिति सहित कुल 11 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। राजफैड प्रति किसान से 25 क्विंटल मूंग की खरीद एमएसपी पर करेगा।

ऑनलाइन पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • -किसान की भूमि जिस तहसील में होगी, उसी तहसील के ई मित्र पर पंजीयन करवा सकेगा।
  • पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज में एक जन आधार कार्ड पर एक ही पंजीयन मान्य होगा।
  • -जन आधार कार्ड महिला मुखिया के नाम से होने के कारण एवं गिरदावरी पति के नाम से होने की स्थिति में एक ही पंजीयन स्वीकार किया जाएगा।
  • -कृषक सदस्य का पंजीकरण से पूर्व बैंक खाता अपडेट करवाना आवश्यक है।
  • -गिरदावरी का पजी-35 क्रमांक एवं दिनांक की अनिवार्यता ऑफलाइन गिरदावरी पर है,जबकि ऑनलाइन गिरदावरी पर पी-35 क्रमांक एवं दिनांक की अनिवार्यता नहीं है।
  • -किसान की ओर से एक मोबाइल नंबर पर केवल एक ही पंजीयन दर्ज करवाया जा सकेगा अर्थात प्रत्येक पंजीकरण में अलग-अलग मोबाइल नंबर दर्ज होंगे।

मूंग रजिस्ट्रेशन का गणित

  • श्रीगंगानगर 698
  • अनूपगढ़ 200
  • हनुमानगढ़ 102
  • कुल 1000

पूरी तैयारियां

मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिए पहले दिन 1000 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। जल्दी ही मूंग की एमएसपी पर खरीद शुरू कर दी जाएगी। खरीद को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

हरिसिंह, क्षेत्रीयअधिकारी, राजफैड, श्रीगंगानगर।