scriptघर में अफीम की खेती, मकान मालकिन गिरफ्तार, 310 पौधे बरामद | opium farming in a house at village 10 EEA | Patrika News

घर में अफीम की खेती, मकान मालकिन गिरफ्तार, 310 पौधे बरामद

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 16, 2019 02:32:50 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

opium

घर में अफीम की खेती, मकान मालकिन गिरफ्तार, 310 पौधे बरामद

– जांच पदमपुर थाना प्रभारी को सौंपी

रिडमलसर.
जिले की घमूडवाली थाना पुलिस ने शनिवार तडक़े करीब तीन बजे इलाके के गांव दस ईईए में एक घर में छापा मारकर वहां लगा रखे अफीम के 310 पौधों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मकान मालकिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव दस ईईए में एक मकान में अफीम की खेती हो रही है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार सुबह करीब तीन बजे छापे की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस जैसे ही अंदर गई तो वहां अफीम के 310 पौधे मिले।

पुलिस ने मकान मालकिन सरस्वतीदेवी पत्नी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यहां से इन पौधों को काटकर जब्त कर लाई। महिला के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोपहर को महिला को अदालत में पेश करने के लिए श्रीकरणपुर ले जाया गया। इस मामले की जांच पदमपुर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी को सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो