कबाड़ हो रही कचरे से जैविक खाद बनाने वाली मशीन, मोबाइल टॉयलट बना डिब्बा
श्री गंगानगरPublished: Oct 16, 2022 07:16:53 pm
श्रीकरणपुर नगरपालिका में लाखों रुपए की मशीनों का नहीं हो रहा उपयोग, स्वच्छ भारत मिशन को लगाया चूना


कबाड़ हो रही कचरे से जैविक खाद बनाने वाली मशीन, मोबाइल टॉयलट बना डिब्बा
श्रीकरणपुर. आम व्यक्ति घर के लिए दस रुपए की वस्तु भी जरूरत के मुताबिक खरीदता है और सलीके से उसकी सार-संभाल करता है लेकिन सरकारी खाते में खरीदी लाखों रुपए की वस्तु के क्या मायने हैं। इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां नगरपालिका में लाखों रुपए की लागत से खरीदी गई कंपोस्ट मशीन उपयोग नहीं होने की वजह से कबाड़ हो रही है वहीं, मोबाइल टॉयलट भी डिब्बा बनकर रह गया है।