scriptOrganic fertilizer making machine, mobile toilet made from junk waste | कबाड़ हो रही कचरे से जैविक खाद बनाने वाली मशीन, मोबाइल टॉयलट बना डिब्बा | Patrika News

कबाड़ हो रही कचरे से जैविक खाद बनाने वाली मशीन, मोबाइल टॉयलट बना डिब्बा

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 16, 2022 07:16:53 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर नगरपालिका में लाखों रुपए की मशीनों का नहीं हो रहा उपयोग, स्वच्छ भारत मिशन को लगाया चूना

कबाड़ हो रही कचरे से जैविक खाद बनाने वाली मशीन, मोबाइल टॉयलट बना डिब्बा
कबाड़ हो रही कचरे से जैविक खाद बनाने वाली मशीन, मोबाइल टॉयलट बना डिब्बा
श्रीकरणपुर. आम व्यक्ति घर के लिए दस रुपए की वस्तु भी जरूरत के मुताबिक खरीदता है और सलीके से उसकी सार-संभाल करता है लेकिन सरकारी खाते में खरीदी लाखों रुपए की वस्तु के क्या मायने हैं। इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां नगरपालिका में लाखों रुपए की लागत से खरीदी गई कंपोस्ट मशीन उपयोग नहीं होने की वजह से कबाड़ हो रही है वहीं, मोबाइल टॉयलट भी डिब्बा बनकर रह गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.