उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य के 115 बालिका प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नति कर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बना दिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी किया है। इसमें क्रमोन्नत स्कूल में प्रारंभ में कक्षा छह से संचालित की जाएंगी,लेकिन इसके लिए पर्याप्त नामांकन होना जरूरी होगा। साथ ही कक्षा सात व आठ भी प्रारंभ की जा सकेगी। इसके अलावा क्रमोन्नत विद्यालयों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैंटर्न में निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाएगा। साथ ही शिक्षण कार्य प्रारंभ करने के लिए संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों से अध्यापक लेवल के तीन शिक्षकों को लगाना होगा।
इन जिलों में विद्यालयों को किया क्रमोन्नत
शिक्षा विभाग के अनुसार अजमेर,जैसलमेर,पाली,प्रतापगढ़,दौसा में दो-दो स्कूल,बांसवाड़ा,चितौडगढ़़,चूरू,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,नागौर,भरतपुर में एक-एक,बीकानेर में 11,बाड़मेर में 13,भीलवाड़ा में तीन,जयपुर में 14,झुंझुनू में छह,जोधपुर में 13,कोटा में सात,राजसमंद में छह,सीकर तथा उदयपुर में चार-चार स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है।
शिक्षा विभाग के अनुसार अजमेर,जैसलमेर,पाली,प्रतापगढ़,दौसा में दो-दो स्कूल,बांसवाड़ा,चितौडगढ़़,चूरू,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,नागौर,भरतपुर में एक-एक,बीकानेर में 11,बाड़मेर में 13,भीलवाड़ा में तीन,जयपुर में 14,झुंझुनू में छह,जोधपुर में 13,कोटा में सात,राजसमंद में छह,सीकर तथा उदयपुर में चार-चार स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है।
----------
राज्य में 115 प्राथमिक बालिका विद्यालयों को क्रमोन्नत कर राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय बनाया गया है। इसमें श्रीगंगानगर जिले में एक बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत किया गया है। गिरजेशकांत शर्मा,डीइओ प्रांरभिक मुख्यालय,श्रीगंगानगर।
राज्य में 115 प्राथमिक बालिका विद्यालयों को क्रमोन्नत कर राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय बनाया गया है। इसमें श्रीगंगानगर जिले में एक बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत किया गया है। गिरजेशकांत शर्मा,डीइओ प्रांरभिक मुख्यालय,श्रीगंगानगर।