scriptअनूपगढ़, जैतसर, रावला की धान मंडियों के दिन फिरेंगे, 6 करोड़ रु. से अधिक मंजूर | Paddy of Anupgarh, Jaitsar, Rawla will revisit the mandis, 4 crore rup | Patrika News

अनूपगढ़, जैतसर, रावला की धान मंडियों के दिन फिरेंगे, 6 करोड़ रु. से अधिक मंजूर

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 23, 2020 08:39:10 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

राज्य के तीन जिलों के पांच गौण मंडी यार्डों को स्वतंत्र मंडियों के रूप में क्रमोन्नत करने को मंजूरी दी गई है। अलवर जिले के बहरोड़, किशनगढ़बास और तिजारा, झालावाड़ के मनोहर थाना तथा पाली की सोजत सिटी में स्वतंत्र मंडियां बनाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है।

अनूपगढ़, जैतसर, रावला की धान मंडियों के दिन फिरेंगे, 6 करोड़ रु. से अधिक मंजूर

अनूपगढ़, जैतसर, रावला की धान मंडियों के दिन फिरेंगे, 6 करोड़ रु. से अधिक मंजूर

श्रीगंगानगर. जिले की अनूपगढ़, जैतसर एवं रावला की धान मंडियों के दिन फिरेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कृषि विपणन तंत्र को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इनके अंतर्गत जिले की तीनों मंडियों के लिए 6 करोड़ 8 लाख रुपए के प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य की ३८ कृषि उपज मंडियों को वाई-फाई से जोडकऱ ऑनलाइन करने तथा विभिन्न मंडियों में विकास कार्य करवाने के लिए ३४ करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी भी दी है। पांच गौण मंडियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने की भी स्वीकृति दी है।
कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक डीएल कालवा ने बताया कि १.६७ करोड़ रुपए अनूपगढ़ मंडी और २.८२ करोड़ रुपए रावला मंडी में नीलामी प्लेटफॉर्म, फुटपाथ, सडक़, शौचालय, मजदूरों के लिए शेड और अन्य निर्माण कार्यों के लिए खर्च होंगे। जैतसर मंडी परिसर में लगभग १.५७ करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों के लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
राज्य के तीन जिलों के पांच गौण मंडी यार्डों को स्वतंत्र मंडियों के रूप में क्रमोन्नत करने को मंजूरी दी गई है। अलवर जिले के बहरोड़, किशनगढ़बास और तिजारा, झालावाड़ के मनोहर थाना तथा पाली की सोजत सिटी में स्वतंत्र मंडियां बनाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो