भारतीय सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन
श्री गंगानगरPublished: Aug 27, 2023 01:51:41 pm
सीमा क्षेत्र के गांव 40 एचबी एरिया में बीएसएफ व पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी


भारतीय सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन
श्रीकरणपुर(श्रीगंगानगर). सीमावर्ती गांव 40 एचबी के निकट भारतीय सीमा क्षेत्र के एक खेत में रविवार सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला। आशंका है कि अधिक ऊंचाई पर उडऩे की वजह से इसका संचालन संपर्क टूट गया होगा और अनियंत्रित होकर गिर गया। फिलहाल मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका में सीमा पर तैनात बीएसएफ, पुलिस व सीआइडी का सर्च ऑपरेशन जारी है।