scriptसीसुब के चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए रोगी | Patients benefited in Sisub's medical camp | Patrika News

सीसुब के चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए रोगी

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 29, 2019 01:26:27 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

Patients benefited in Sisub’s medical camp….सीमा सुरक्षा बल परिसर में शनिवार को शिविर में डॉ.अर्चना यादव ने सीमा सुरक्षा बल परिसर में जवानों के परिवार की 35 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की।

सीसुब के चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए रोगी

सीसुब के चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए रोगी

अनूपगढ़(श्रीगंगानगर).सीमा सुरक्षा बल परिसर में शनिवार को संज्ञान अस्पताल के तत्वावधान में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉ.अर्चना यादव ने सीमा सुरक्षा बल परिसर में जवानों के परिवार की 35 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में डॉ.अर्चना यादव के अलावा सीमा सुरक्षा बल की डॉक्टर शिवानी दीक्षित ने भी महिलाओं के स्वास्थ्य को जांचा। इसके अलावा डॉ.संजय ने जवानों को हार्टअटैक आने की स्थिति होने पर प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर हार्ट अटैक के मरीज को प्राथमिक चिकित्सा सही तरीके से मिल जाए तो 70 प्रतिशत रोगियों की जान बचाई जा सकती है। इस चिकित्सा शिविर में गोयल लैब की तरफ से सभी प्रकार के रक्त की जांचें नि:शुल्क की गई। इस चिकित्सा शिविर में गोयल लैब की तरफ से सभी प्रकार के रक्त की जांचें नि:शुल्क की गई। उन्होंने कहा कि अगर हार्ट अटैक के मरीज को प्राथमिक चिकित्सा सही तरीके से मिल जाए तो 70 प्रतिशत रोगियों की जान बचाई जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो